
देशपाल सौरोत
पलवल, 24 मार्च। हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग जिला पलवल के तत्वावधान में पलवल के जिला नागरिक अस्पताल में योग महोत्सव-2022 के तहत आयोजित 2 दिवसीय विचार गोष्ठी में नेशनल योग गोल्ड मैडलिस्ट एवं भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती गीता सौरोत को स्वास्थ्य एवं योग के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों केे लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। उन्हें भगवत गीता व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने किया जबकि इस मौके पर हरियाणा योग आयोग के नोडल आफिसर एवं प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. रामजीत योगाचार्य, डॉ. कंवर, डॉ. सूरजभान, डॉ. संजीव तौमर, डॉ. पुष्पेन्द्र, योगाचार्य सुखबीर, डॉ. विजाता आर्य, सतीश कौशिक आदी मुख्यरूप से मौजूद थे।
भागम-भाग के दौर मेंं योग को अपनाएं लोगों: गीता सौरोत
भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती गीता सौरोत ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लेगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक स्वास्थ्य व्यक्ति ही अपना, अपने परिवार व देश-प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने आज के भागम-भाग दौर मेंं लोगों को योग के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने करो योग-रहो निरोग का संदेश देते हुए कहा कि नियमित योग से मनुष्य स्वस्थ्य रह सकता है।
