
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद, 31 मार्च। उत्तरप्रदेश के गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ, जब 37 साल बाद कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई है और इस इतिहास को बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकासपरक सोच को जाता है, जिन्होंने पांच सालों को दौरान प्रदेश का इतना विकास करवाया कि जनता ने उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाकर एक बार फिर उत्तरप्रदेश को उनके सुरक्षित हाथों में सौंपा है। चौ. लक्ष्मी नारायण गुरुवार को फरीदाबाद दौरे के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रमुख उद्यमी सुभाष चौधरी के निवास पर आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर भी मुख्यरूप से मौजूद थे तथा उनका भी बुक्के दकर जोरदार स्वागत किया गया।
यूपी के मंत्री लक्ष्मी नारायण ने जताया सुरेंद्र तेवतिया व उनकी टीम का आभार
इस मौके पर लक्ष्मी नारायण ने यूपी में विधानसभा चुनावों के दौरान उनके समर्थन में प्रचार-प्रसार करने के लिए पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया व उनकी टीम के साथ-साथ फरीदाबाद जिले के भाजपा नेताओं का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि विकास का दूसरा नाम भारतीय जनता पार्टी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आज विश्व की मजबूत शक्तियों में शुमार कर दिया है और कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ के चलते इस महामारी से बचाव संभव हो पाया वहीं उत्तरप्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने ने भी कोरोना महामारी के दौरान कार्य करके लोगों का जीवन बचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि यूपी में पुन: भाजपा की सरकार बनने के बाद अब यह प्रदेश विकास की दौड़ में और अव्वल बनकर उभरेगा और आने वाले पांच सालों में विकास के मामले में इस प्रदेश की दिशा और दशा पूरी तरह से बदल जाएगी।
सुरेन्द्र तेवतिया बोले- फरीदाबाद के लोगों के दिलों में बसते हैं चौधरी लक्ष्मी नारायण
इस अवसर पर हरियाणा लेबरफेड के पूर्व चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने अपनी टीम के साथ चौधरी लक्ष्मी नारायण का स्वागत किया और फरीदाबाद आगमन पर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि भले ही चौधरी लक्ष्मी नारायण यूपी के छाता विधानसभा सीट से विधायक चेने गए हैं लेकिव वह फरीदाबाद के लोगों के दिलों में भी बसते हैं।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर फरीदाबाद बार एसो. के प्रधान केपी तेवतिया, भूपेश रावत, युवा भाजपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा, हरीश धनखड़, सुरेंद्र हुड्डा, चंद्रभान सिंह, एडवोकेट राजेश तेवतिया, सुशील बंसल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।