
देशपाल सौरोत
फरीदाबाद/बल्लभगढ़, 30 मार्च। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने किसान-मजदूर सहित आम गरीब व माध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है। सरकार पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों को तत्काल वापस ले। उन्होंने कहा कि आज समाज का हर वर्ग इस सरकार से दुखी है, किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी, बेरोजगार समेत हर वर्ग को सरकार से निराशा हाथ लगी है। हरियाणा में सर्वाधिक बेरोजगारी, रिकॉर्ड महंगाई, आर्थिक मंदी, सबसे ज्यादा चोट आमजन पर पड़ी है। श्री हुड्डा बुधवार को बल्लभगढ में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गिरीश भारद्वाज के निवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस अवसर पर उनका गिरीश भारद्वाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व विधायक उदयभान, पूर्व विधायक ललित नागर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित योगेश गौड, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला, पूर्व पार्षद जगन डागर, कांग्रेस ओबीसी विभाग की नेशनल कोऑर्डीनेटर रेणु चौहान, पंडित राम नारायण भारद्वाज, दीपेन्द्र हुड्डा बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद महेन्द्र सौरोत बंचारी सहित काफी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुख्यरूप से मौजूद थे।
मौजूद गठबंधन सरकार से जनता का हो चुका है मोहभंग: हुड्डा
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया कि आने वाले चुनाव में हरियाणा बीजेपी-जेजेपी मुक्त हो जाएगा। क्योंकि, मौजूदा सरकार और गठबंधन से जनता का मोहभंग हो चुका है। सरकार ने पूरे प्रदेश में जनहित का कोई कार्य नहीं करवाया। उन्होंने फरीदाबाद का उदाहरण देते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार के दौरान यहां मेट्रो से लेकर मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, बाईपास समेत तमाम परियोजनाएं स्थापित हुईं। लेकिन बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी के साढ़े सात साल में ऐसा कोई कार्य फरीदाबाद में नहीं हुआ।
प्रदेश को कर्ज, बेरोजगारी और महंगाई के बोझ तले दबाने के अलावा कोई काम नहीं किया: हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश को कर्ज, बेरोजगारी और महंगाई के बोझ तले दबाने के अलावा कोई काम नहीं किया। सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाकर इसे आम आदमी की पहुंच से दूर किया जा रहा है। प्रदेश सरकार जनता को राहत देने के लिए वैट में कोई कटौती नहीं कर रही है। आमजन समझ चुका है कि इस सरकार की नीतियां उसके हित में नहीं है। इसीलिए सरकार पंचायत चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव करवाने से बच रही है। जबकि, कांग्रेस पूरी तरह मजबूत है और चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कॉरपोरेशन के आगामी चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ेगी। कमेटी और काउंसलर के चुनाव के बारे में आने वाले दिनों में फैसला लिया जाएगा।
24 अप्रैल को फरीदाबाद में होगा विपक्ष आपके समक्ष का अगला कार्यक्रम
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि आगामी 24 अप्रैल को फरीदाबाद में होगा विपक्ष आपके समक्ष का अगला कार्यक्रम। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम की तैयारी मे जुट जाने की अपील की।
गिरीश भारद्वाज ने जताया सभी का आभार
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक बल्लभगढ में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित गिरीश भारद्वाज ने अपने संबोधन में श्री हुड्डा सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि 24 अप्रैल को फरीदाबाद में होगा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में अपने समर्थकों सहित भारी संख्या में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अपार भीड एकत्र हो भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगी।

