
फोटो-रविवार को पलवल में पेयजल विकास योजना का शुभारंभ करते विधायक दीपक मंगला।
देशपाल सौरोत
पलवल 3 अपै्रल। पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने कहा कि पलवल जिला शिक्षा, स्वास्थ्य तथा औद्योगिक क्षेत्र की ओर अग्रसर हो रहा है। वर्तमान समय में पलवल बेहतर कनैक्टिविटी होने के कारण देशभर से जुड़ चुका है। जिला में एक आउट डोर मैडिकल कालेज की बनाने तथा केएमपी के साथ -साथ पांच औद्योगिक नगर स्थापित करने की भी घोषणा हो गई। भविष्य में यहां पर औद्योगिक इकाई आईएमटी स्थापित के पश्चात निश्चित तौर पर इस क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय जिला के दुधौला गांव में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पहले से ही स्थापित है। विधायक दीपक मंगला आज पंचवटी फेस-2 नजदीक ओमेक्स सिटी पलवल में सीवर लाईन डालने के कार्य का शुभारंभ के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में लोगों सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने श्यामल विहार कालोनी में पेयजल टयूबवैल का भी नारियल फोडक़र उदघाटन किया। कार्यक्रम में विधायक दीपक मंगला का फूलमलाओं से जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग भी मौजूद थे।
पलवल के विकास में नहीं छोडी जाएगी कोई कसर: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि जिला में विकास कार्य करवाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में बिना भेदभाव के प्रदेश के हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाया जा रहा है। प्रदेश का समान रूप से विकास ही मौजूदा सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सों में जिला के युवाओं को बढ़चढ़ दाखिला लेकर लाभ उठाना चाहिए। इसके अलावा किसी अस्वस्थ व्यक्ति को अगर डायलिसस अथवा सिटी स्कैन की सुविधा की आवश्यकता पड़ती है तो वह स्थानीय नागरिक अस्पताल पलवल में इसका सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकता है।
आधुनिक युग युवाओं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए हुनरमंद होना बहुत जरूरी: दीपक मंगला
श्री मंगला ने कहा कि आज के आधुनिक युग युवाओं का स्वरोजगार स्थापित करने के लिए हुनरमंद होना बहुत जरूरी है। अत: जिला पलवल के गांव दुधौला में स्थपित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय युवाओं को कौशल प्रदान करने के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा जिला युवाओं को श्री विश्वकर्मा विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार के चलाए जा रहे कोर्सों में दाखिला लेकर अपने अंदर हुनर स्थापित करे और इसका फायदा अवश्य उठाए। यह देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय है। इस विश्वविद्यालय से कौशल कोर्स प्राप्त करने के पश्चात स्वरोजगार स्थापित करने अवश्य मदद मिलेगी। बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ उठाना चाहिए तथो इस बारे बेरोजगार युवाओं अवश्य जागरूक करे। उन्होंने कहा कि गांव रसूलपुर में करीब 20 एकड़ एक शानदार जगह पर नवोदय स्कूल भी स्थापित किया गया है जहां पर मैरिट के आधार पर बच्चों दाखिला मिलता है यहां पर भी अपने बच्चों को दाखिला दिलवाए। पलवल की आईटीआई भी हाईटेक हो गई है। इसी प्रकार राई के सैनिक स्कूल में यहां युवाओं को दाखिला लेकर इसका फायदा उठाना चाहिए।
पलवल क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अग्रसर
विधायक ने कहा कि पलवल क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में अग्रसर हो रहा है इसके लिए गत बजट सत्र के दौरान जिला में एक आउट डोर मैडिकल कालेज की बनाने की घोषणा भी हो गई है। जिला में अस्वस्थ व्यक्ति को अगर डायलिसस अथवा सिटी स्कैन की सुविधा की आवश्यकता पड़ती है तो वह स्थानीय नागरिक अस्पताल पलवल में इसका सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकता है।
पलवल में खेलों को दिया जा रहा है बढ़ावा
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि भाजपा सरकार में खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। पलवल के घुघेरा में जिला स्तरीय स्टेडियम तथा राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के पास इंडोर स्टेडियम का कार्य प्रगति पर है।
पलवल में जाम की समस्या हुई दूर
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पलवल में अब जल्द ही जाम की समस्या पूरी तरह से खत्म हा ेजएगी। पलवल के नेशनल हाईवे पर बन रहे भव्य एलीवेटिड पुल का निर्माझा कार्य पूरा हो गया है साज-सज्जा आदि की जा रही है तथा आने वाले कुछ दिनों में यह ऐलिवेटिड पुल शुरू हो जाएगा। इसके शुरू हो जाने से शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
कौन-कौन वरिष्ठ नेता रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मुकेश सिंगला, मार्किट कमेटी पलवल के पूर्व चेयरमैन रणबीर सिंह मनोज, पूर्व पार्षद केशव भारद्वाज, आरडब्लूए पंचवटी फेस-2 के प्रधान डॉ. आर. के. शर्मा, उपप्रधान दिनेश राणा, प्रधा सचिव महेश कुमार, कोषाध्यक्ष सतवीर के अतितिरक्त बिजेंदर ,प्रवीण गौतम, अमन भारद्वाज ब्राह्मण सभा के प्रधान, विजय डागर, बाबू भाटी और कॉलोनी वासी तथा नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता महेन्द्र सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
