अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

दिल्ली के आप विधायक ने पलवल में डॉ. नवीन रोहिल्ला के कार्यालय का उद्घाटन कर फूंका नगर परिषद चुनावों का बिगुल

पलवल में आप नेत्री डॉ. नवीन रोहिल्ला के समर्थन में जुटी हजारों की भीड़

देशपाल सौरोत
पलवल,10 अप्रैल। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं नगर परिषद पलवल से संभावित चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला ने रविवार को न्यू कॉलोनी रोड पलवल में अपने कार्यालय का शुभारंभ कर चुनावी गिुल फूंक दिया। उनके इस कार्यालय का उद्घाअन करने दिल्ली के विधायक मदनलाल ने पलवल पहुंचे जहां उन्हों ने विधिवत रिबन काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला ने कन्या पूजन कर अपने अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर आयोजित सभा में पलवल शहर के सभी 31 वार्डों से आए भारी संख्या में लोग मौजूद थे वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरेन्द्र चौहान ने अपने समर्थकों सहित कांग्रेस को टाटा कह आप की टोपी पहन ली।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर आप पार्टी के दक्षिण हरियाणा जोन संगठन मंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, जिलाध्यक्ष कौशल ततारपुर, रंधीर चौहान, राजीव लांबा एडवोकेट, धर्मेन्द्र हिंदुस्तानी, वीरेन्द्र चौहान, महिला जिलाध्यक्ष रेणु छावडा सहित अनेकों आप कार्यकर्ता मौजूद थे।
पलवल में भी आप की झाडू सभी पार्टियों का करे देगी सूपडा साफ: मदनलाल
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दिल्ली के आप विधायक मदन लाल ने कहा कि आने वाले नगर परिषद चुनावों में पलवल में भी आप की झाडू से सभी पार्टियों का सूपडा साफ कर देगी। क्योंकि देश के लोगों को अब केजरीवाल का दिल्ली मॉडल पसंद आ रहा है और जनता भ्रष्टाचार मुक्त शासन चाहती है। पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार के बाद लोगों का उत्साह और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पलवल में होने वाले नगर परिषद चुनाव में आप पार्टी चेयरमैन सहित पार्षदों का चुनाव भी सिंबल पर लडेगी और जीतेगी भी। उन्होंने कहा कि आज यहां उपस्थित भारी भीड संकेत दे रही है कि वह नगर परिषद के भ्रष्टाचार से दुखी हैं और आप के प्रति टकटकी लगाए बैठे हैं।
पलवल को भ्रष्टाचार मुक्त व स्वच्छ बनाने में नहीं छोडूंगी कोई कसर: डॉ. नवीन रोहिल्ला
इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक और पलवल में नगर परिषद चेयरमैन पद की संभावित उम्मीदवार डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला ने उपस्थित जनता का आभार जताते हुए कहा कि यहां समस्याओं का अंबार है और लोग नगर परिषद के भ्रष्टाचार से दुखी व परेशान हैं। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट देकर चेयरमैन का चुनाव लडया और उनहें जनता का आर्शीवाद मिला तो वह नगर परिषद से भ्रष्टाचार को तो खत्म कर ही दूंगी वहीं पूरे शहर में झाडू चलाकर जिला मुख्यालय को स्वच्छ को साफ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास में भी पलवल हरियाणा में अपनी अलग छाप छोडेगा।

फोटो-रविवार को पलवल में नगर परिषद चेयरमैन पद की संभावित उम्मीदवार डॉ. श्रीमती नवीन रोहिल्ला अपने कार्यालय उद्घाटन अवसर पर जुटी भीड को संबोधित करतीं हुई। मंचासीन दिल्ली के आप विधायक मदनलाल, जिलाध्यक्ष कौशल ततारपुर व अन्य आप नेता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button