अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

पलवल में एलिवेटिड फ्लाईओवर का निर्माण विधायक दीपक मंगला के अथक प्रयासों का नतीजा: कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पलवल के विधायक दीपक मंगला ने एलिवेटिड पुल का उद्घाटन कर दिया जनता को नायाब तोहफा

-दीपक मंगला ने देखा पलवल के विकास का सपना, केन्द्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने किया पूरा, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर बने सहयोगी
-पलवल को ट्रैफिक जाम फ्री करने का दीपक मंगला का सपना हुआ पूरा
-215 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है 3.25 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड फ्लाई ओवर
-मात्र 45 मिनट में अब बदरपुर बॉर्डर से करमन बॉर्डर तक पहुंच सकेंगे लोग
देशपाल सौरोत
पलवल,10 अप्रैल। पलवल के सम्पूर्ण विकास के लिए प्रयासरत पलवल के विधायक दीपक मंगला का एक और विकासात्मक सपना आज रविवार को पूरा हो गया। पलवल की जीवन रेखा कहे जाने वाले बहुप्रतिक्षित ऐलिवेटिड फ्लाईओवर आज रविवार को जनता को समर्पित हो गया। नेशनल हाईवे-19 पर करीब 215 करोड़ रुपए की लागत से बनाये गए इस सवा 3 किलोमीटर लंबे एलिवेटिड फ्लाई ओवर को केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर व नारियल तोडक़र विधिवत् उद्घाटन कर इसे आम जनता के लिए खोल दिया। इस योजना के पूरा होते ही पलवल शहर नेशनल हाईवे पर आज से पूरी तरह ट्रैफिक जाम मुक्त हो गया जो पलवल जिले के लिए एक बडी उपलब्धि है। आज जैसे ही इस ऐलिवेटिड पुल का उद्घाटन तो पलवल के लोगों ने इसे एक उत्सव के रूप में मनाया और केन्दीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक दीपक मंगला के पक्ष में जमकर नारेबाजी की वहीं गाजे-बाजे के साथ ठोल बजाकर जय-जयकार हुआ। इस दौरान पलवल की जनता ने केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक दीपक मंगला पर पुष्प-वर्षा कर अपना आर्शीवाद व सहयोग भी दिया जो नजारा देखने लायक था।
पलवल में प्रगति रैली करके दीपक मंगला ने मांगा था ऐलिवेटिड पुल: कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि असल में इस ऐलिवेटिड पुल के निर्माण का श्रेय पलवल के विधायक दीपक मंगला को जाता है क्योंकि पलवल की प्रगति रैली में श्री मंगला ने ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष पलवल को जाम मुक्त करने के लिए इस ऐलिवेटिड फ्लाईओवर की मांग रखी थी। इस पर केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने तुरन्त संज्ञान लेते हुए विधायक दीपक मंगला के आग्रह पर इस एलिवेटिड पुल की मांग को सहज स्वीकर किया था। आज इस पुल के शुरू होने में क्षेत्र के विधायक दीपक मंगला की दूरगामी सोच व उनके अथक प्रयासों के कारण पलवल की जनता को रामनवमीं के दिन जाम से मुक्ति की बडी सौगात मिली है।
पलवल के विकास की इबादत लिखेगा यह ऐलिवेटिड पुल
केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह ऐलिवेटिड पुल पलवल व आस-पास के क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह पुल स्थानीय निवासियों के लिए सहज और सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि राष्टï्रीय राजमार्ग-19 पर बनाए गए इस ऐलिवेटिड पुल से पलवल की जनता के साथ-साथ पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता को भी इसका फायदा होगा। इस पुल के शुरू होने से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी और अब बदरपुर बॉर्डर से करमन बॉर्डर तक राष्टï्रीय राजमार्ग-19 पर आवागमन में लोगों को और अधिक सुगमता व सुविधा रहेगी। मात्र 45 मिनट में अब बदरपुर बॉर्डर से करमन बॉर्डर तक पहुंच सकेंगे।
पलवल का सम्पूर्ण विकास ही उनका सपना: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पलवल का सम्पूर्ण विकास ही उनका सपना है तथा यह ऐलिवेटिड फ्लाईओवर पलवल के विकास में चार चांद लगा देगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद हमने पलवल के विकास के लिए जो सपना देखा था और जो मांग रखी थी उसे तुरंत ही केन्द्रीय मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी ने स्वीकार कर लिया था और समय-समय पर हमारे लोकप्रिय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर जी इस कार्य को लेकर हमारा हौसला बढ़ाते रहे और पूरा कराने में पूर्ण सहयोग दिया इसके लिए मैं अपनी समस्त विधानसभा की तरफ से माननीय कृष्णपाल गुर्जर माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं क्योंकि इस पुल के आरंभ होने से निश्चित रूप से पलवल में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि वर्षों से पलवल में जाम की बडी समस्या थी और लोग इस पांच मिनट के सफर को कई-कई घंटो मेें पूरा करते थे। ऐलिवेटिड फ्लाईओवर बनने से पलवल को तो निश्चित तौर पर फायदा होगा साथ ही अब दिल्ली-आगरा जाने वाले लोग बदरपुर बार्डर से होडल बार्डर मात्र 45 मिनट में ही पहुंच जाएंगे।
कहां से कहां तक जाएगा यह ऐलिवेटिड पुल
नेशनल हाईवे-19 पर पलवल में बना यह ऐलिवेटिड पुल सेक्टर-2 के समीप से शुरू होकर अलावलपुर चौक, बस अड्डïा, किठवाडी चौक, रसूलपुर चौक व आगरा चौक को पार करता हुआ ताऊ देवी लाल टाउन पार्क के समक्ष उतरेगा जिससे अब निश्चित रूप से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। सवा 3 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटिड फ्लाई ओवर पर 215 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। जो किसी सपने से कम नहीं है।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
उद्घाटन अवसर पर होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मुकेश सिंगला, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. हरेन्द्रपाल राणा, जिलाध्यक्ष चरण सिंह, जिला मंत्री गीता सौरोत निर्वतमान सरपंच जनाचौली, डॉ. बलदेव अलावलपुर, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संतराम, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन रणवीर मनोज, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित, पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर सौरोत व एल.डी. वर्मा, अधिवक्ता अविनाश शर्मा के अलावा डीसी कृष्ण कुमार व एसपी रोजश दुगगल, एसडीएम वैशाली सिंह सहित हजारों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विधायक दीपक मंगला ने एनएचएआई के कार्यकारी अभियंता को जमकर हडकाया
विधायक दीपक मंगला बोले-राजनीति करनी है तो नौकरी छोड दो..
ऐलिवेटिड फ्लाईओवर के उदघाट्न अवसर पर उस समय स्थित खराब हो गई जब पलवल के विधायक दीपक मंगला के समर्थकों ने उदघाट्न स्थल पर लगे फ्लैक्स बोर्डों को देखा। इन बोर्डों पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता धीरज सिंह के धन्यवादी फोटो लगे हुए थे और एसमें पलवल के विधायक दीपक मंगला का नाम व फोटो ही गायब थे। जिसपर विधायक समर्थक बिगड गए और बात विधायक मंगला तक पहुंची। विधायक दीपक मंगला ने मौके पर पहुंचते ही जनता के बीच ही एनएचएआई कार्यकारी अभियंता धीरज सिंह को जमकर हडकाया और पुल के मामले में राजनीति न करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राजनीति करनी है तो नौकरी छोड दो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकत वह कतई सहन नहीं करेंगे जिसपर अधिकारी बंगले झांकते नजर आए और आनन-फानन में ही उन तमाम फ्लैक्स बोर्डों को उतार दिया गया। बाद में कई अधिकारी विधायक के समक्ष माफी भी मांगते देखे गए।


फोटो-रविवार को पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर बने सवा 3 किलोमीटर लंबे ऐलिवेटिड पुल के उद्घाटन से पूर्व पूजा-अर्चना करने केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पलवल के विधायक दीपक मंगला, साथ दिखाई दे रही हैं भाजपा की जिला मंत्री श्रीमती गीता सौरोत सरपंच जनाचौली।

फोटो-रविवार को पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर बने सवा 3 किलोमीटर लंबे ऐलिवेटिड पुल के उद्घाटन करने जाते केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पलवल के विधायक दीपक मंगला।
फोटो- पलवल में नेशनल हाईवे-19 पर बना भव्य ऐलिवेटिड पुल पलवल शहर की सुदंरता को बढ़ाता हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button