अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

हुड्डा के करीबी दलित नेता उदयभान को मिली हरियाणा कांग्रेस की कमान

50 साल में पहली बार पलवल जिला को मिली हरियाणा कांग्रेस की चौधर

उदयभान जिंदाबाद, हुड्डा जिंदाबाद, करण दलाल जिंदाबाद व रघुबीर तेवतिया जिंदाबाद के नारों से आसमान हो उठा गुंजायमान
देशपाल सौरोत
पलवल,27 अप्रैल। दक्षिण हरियाणा के आखिरी कौने पर स्थित पलवल जिले के होडल सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से 4 बार विधायक रहे वरिष्ठ दलित नेता चौधरी उदयभान को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सिफारिश पर की गई है। बुधवार की सांय स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपने साथ उदयभान को उनके पैत्रिक निवास होडल लेकर पहुंचे जहां क्षेत्र के लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। जैसे ही उदयभान को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया गया तो यहां समर्थक खुशी से झूम उठे। समर्थकों ने ढोल नगाडे बजाए। आतिशबाजी छुडाकर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान लोगों ने उदयभान जिंदाबाद, हुड्डा जिंदाबाद, करण दलाल जिंदाबाद व रघुबीर तेवतिया जिंदाबाद के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया। इस मौके पर नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज भी मुख्यरूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में श्री हुड्डा व उदयभान को बृज क्षेत्र की पगडी बांधकर स्वागत सम्मान किया गया।
विश्वास पर खरा उतरूंगा: उदयभान
इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने जो मेरे ऊपर विश्वास व्यक्त किया है वह उसपर खरा उतरेंगे तथा समूचे प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत कर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी का एक मजबूत संगठन खडा करेंगे। उन्होंने कहा कि 50 साल में पहली बार हरियाणा के इस आखिरी छोर को इतना बडा सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में एक तरफा कांग्रेस पार्टी की लहर चलेगी तथा 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पृथला के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड, तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट पर चुनाव लड चुके लखन सिंगला, वरिष्ठ नेता नीरज गुप्ता, गिरीश भारद्वाज, युवा कांग्रेस हरियाणा के प्रवक्ता रोहित नागर, महेन्द्र सिंह बंचारी, उदय सौरोत सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
परिवारिक राजनैतिक प्रष्ठभूमि है नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की
यहां उल्लेखनीय है कि हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उदयभान हरियाणा ही नहीं बल्कि साथ लगते राजस्थान व उत्तर प्रदेश के इलाके में भी बडे दलित चेहरा के रूप में जाने जाते हैं। वह पलवल जिले के होडल व हसनपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। वह वर्ष 1987, 2000 व 2005 तथा 2014 में हसनपुर-होडल सुरक्षित विधानसभा से विधायक चुने गए वहीं वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में उदयभान कांग्र्रेस की टिकट पर भाजपा उम्मीदवार जगदीश नायर से चुनाव हार गए। वह कृषक भारती कोऑरेटिव लिमिटेड (कृभको) भारत सरकार का चेयरमैन भी रहे तथा जिला कांग्रेस पलवल देहात के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनके पिता स्वर्गीय चौधरी गयालाल भी 2 बार हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से सन् 1967 व 1977 में विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। तथा पुत्र राजगोपाल नगर परिषद होडल के चेयरमैन व दूसरे पुत्र देवेश कुमार पार्षद रहे हैं।

फोटो-उदयभान प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा कांग्रेस।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button