
देशपाल सौरोत
पलवल, 28 अप्रैल। हरियाणा भूमि सुधार व विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीश नायर ने कहा कि होडल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 270 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहें है। विधानसभा क्षेत्र के गांवों में पीने के पानी की पाईन लाईन बिछाने, नए अस्पताल बनाने तथा बस स्टैंड, रेस्ट हाउस, बूस्टर, सडक़ों, बिजली, महाग्राम योजना के तहत सीवरेज लाइन, ड्रैनेज पर पुल का कार्य प्रगति पर है। विधायक जगदीश नायर ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास कार्य तीव्र गति से करवाए जा रहे है। विधायक ने यह वक्तव्य गुरूवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के सभागार में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व पार्षद चंदन सिंह, गजेन्द्र बेढापट्टïी, अधिवक्ता नेहरू, श्यामवीर तंवर व राहुल नायर मौजूद रहे।
लगभग 270 करोड़ रुपए की लागत से होडल विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य प्रगति पर हैं: जगदीश नायर
विधायक श्री नायर ने कहा कि विकास की इस कड़ी में होडल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 270 करोड़ रुपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा लगभग 30 करोड़ रूपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत होडल के सभी गांवों में पीने के पानी की पाईन लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। लगभग 45 करोड रुपए कि लागत से महाग्राम योजना के अंतर्गत होडल विधानसभा क्षेत्र के करीब 5 बड़े गांवो नामत: खाम्बी, दिघौट, भिडूकी, औरगाबाद, सौंध में सीवरेज योजना के तहत कार्य करवाए जा रहे है।
यहां भी हो रहे विकास कार्य
विधायक नायर ने कहा कि लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत से होडल विधानसभा क्षेत्र के भिन्न-भिन्न गांवों में पीने के पानी के लिए बूस्टरो का निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 70 करोड़ रुपए की लागत से सडक़े, बस स्टैंड, अस्पताल, रेस्ट हाउस, इत्यादि का कार्य प्रगति पर है। मार्किट बोर्ड के द्वारा विभिन्न गांवो में करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से नई सडक़ें बनाने तथा सडक़ो के सुदृढीकरण का कार्य करवाया जा रहा है।
इधर भी चल रहे विकास कार्य
विधायक जगदीश नायर ने कहा कि सिंचाई विभाग के द्वारा लगभग 25 करोड़ की लागत से भिडूकी, सीहा, भुलवाना, नगला अहसानपुर, सेवली में ड्रैनों पर नए पुलों का निर्माण करवाया जा रहा है। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग द्वारा होडल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 40 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि होडल नगर परिषद द्वारा लगभग 25 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे है। विधायक ने कहा कि म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत बिजली विभाग द्वारा होडल विधानसभा क्षेत्र के गांवो में नए तार एवं 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाम्बी, हसनपुर, भिडूकी में नए अस्पताल का कार्य प्रगति पर है।