अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

उद्योगों की मांग के अनुरूप पलवल जिले में विद्यार्थियों को करवाए जाएं कोर्स : द्विजा

जिला कौशल समिति की हुई बैठक में नगराधीश कुमारी द्विजा ने समिति के सदस्यों को उद्योगों में जाकर एक सर्वे करने के दिए निर्देश

देशपाल सौरोत
पलवल, 6 मई। नगराधीश द्विजा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय स्थित नगराधीश के कार्यालय में जिला कौशल समिति की बैठक हुई। बैठक में जिला कौशल समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में जिला कौशल समिति के सदस्यों को उद्योगों में जाकर एक सर्वे करने के निर्देश दिए गए। इस सर्वे में कमेटी के सभी सदस्यगण अपने अधीन कर्मचारियों को उद्योगों में भेजकर वहां की नवीनतम प्रौद्योगिकी के सृजित पदों की विस्तृत जानकारी एक माह के अंदर-अंदर नगराधीश पलवल को प्रस्तुत करेंगे। इसी आधार पर विद्यार्थियों को उद्योगों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
उद्योगों में अधिकतम मांग वाले पाठ्यक्रम अथवा कोर्सिज की रिपोर्ट प्रस्तुत करें: द्विजा
बैठक में नगराधीश द्विजा ने सभी सदस्यों को उनके कार्य के अनुरूप आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जिला उद्योग केंद्र व एमएसएमई के अधिकारियों को जल्द से जल्द पलवल जिले के उद्योगों की मांग के अनुरूप अपना सर्वे करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे उद्योगों में अधिकतम मांग वाले पाठ्यक्रम अथवा कोर्सिज की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
प्लेसमेंट का डाटा उपलब्ध कराने के लिए भी दिए निर्देश
नगराधीश द्विजा ने आईटीआई के प्रधानाचार्य भगत सिंह को प्लेसमेंट का डाटा उपलब्ध कराने के लिए कहा व दिशा-निर्देश दिए कि उद्योगों की मांग के अनुरूप पलवल जिले में कोर्स कराए जाएं ताकि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध हो सके। बैठक में जिला कौशल समन्वयक नवीन सिंह ने समिति के सदस्यों को जिला कौशल समिति के बारे में विस्तृत रूप से आवश्यक जानकारी देकर अवगत करवाया व हरियाणा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कोर्सों के बारे में भी विस्तृत रूप से अवगत करवाया।
परस्पर सहयोग से आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाने की दिशा में करें कार्य : कु. द्विजा
जिला शिक्षुता एवं आत्मनिर्भर समिति की बैठक का आयोजन कर दिए दिशा-निर्देश
वहीं दूसरी तरफ नगराधीश कु. द्विजा की अध्यक्षता में जिला शिक्षुता एवं आत्मनिर्भर समिति की बैठक का आयोजन लघु सचिवालय में किया गया। बैठक में जिले में लगाए जा रहे शिक्षुता एवं रोजगार मेले के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जिले में जिन छात्रों ने अपने लघु उद्योग लगाए हुए हैं, उनके बारे में भी विचार-विमर्श किया गया। नगराधीश द्वारा इस कमेटी के सभी सदस्यों को आपस में सहयोग करके जिले के सभी आईटीआई से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य भगत सिंह ने जिला शिक्षुता एवं आत्मनिर्भर कमेटी की मीटिंग में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में छात्रों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार दिलवाया जा रहा है और छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय-समय पर स्वरोजगार के लिए मोटिवेशन कैंपों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें छात्रों को अपने लघु उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
बैठक में कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
बैठक में जीएमडीआईसी ईश्वर सिंह यादव, एलडीएम विवेक कुमार, सीएमजीजीए अरविंद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान सहित रोजगार विभाग, जिला परिषद, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, श्रम विभाग, एचएसडीएन, कौशल विकास तथा जिला परिषद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button