डीपीएस पलवल में रही मदर्स-डे की धूम
रैंप वॉक, टाई नॉट, बिना देखे बिंदी लगाना, नृत्य व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताओं में किया धमाल

देशपाल सौरोत
पलवल, 7 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल की सीनियर विंग व न्यू कॉलोनी पलवल स्थित प्राईमरी विंग में (मदर्स-डे) मातृ दिवस का आयोजन किया गया। प्राईमरी विंग के कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावको ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं कार्यक्रम में बच्चो ने लघु नाटिका के माध्यम से माँ की महत्ता को दर्शाया। जिसके अंतर्गत माताओं ने अपनी सहभागिता दर्ज की। माताओं के लिए विशेष रूप से विभिन्न प्रतियोगिता रैंप वॉक, टाई नॉट, बिना देखे बिंदी लगाना, नृत्य व म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया। सभी माताओं में इस कार्यक्रम ने स्फूर्ति व आनंद का संचार कर मातृ दिवस की सार्थकता को सिद्ध कर दिया।
माँ होती है परिवार की रीड़: श्रीमती रानी लाल
इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रों. वाइस चेयरपर्सन श्रीमती रानी लाल ने इस शुभ दिवस पर सभी माताओं को हार्दिक शुभकामना दी और यह संदेश दिया कि माँ परिवार की रीड़ होती है, जिसके बिना कोई परिवार सुचारू रूप से नहीं चल सकता अत: अपने परिवार को सही ढंग से चलाने के लिए सभी माताएँ अपने परिवार के साथ अपना भी ध्यान रखें व उनके बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की ।
मुख्य अध्यापिका नीलम सांधा ने की सुख और समृद्धि की कामना
विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती नीलम सांधा ने भी सभी माताओं को मातृ दिवस की शुभकामना देते हुए सभी के सुख और समृद्धि की कामना की। साथ ही घर के साथ विद्यालय में भी उनकी सहभागिता पर खुशी जताई व आभार प्रकट किया।
सीनियर विंग में भी मदर्स-डे
पलवल के नेशनल हाईवे बाम्रीखेडा स्थित डीपीएस सीनियर विंग में मदर्स-डे बडी धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने कविता , भाषण और नृत्य का रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।वहिं बच्चों की माताओं ने संगीत युक्त कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, आधुनिक फैशन प्रतियोगिता, कागज पर आधुनिक कला नृत्य का प्रदर्शन में अपनी प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। इस अवसर पर माताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही कई तरह की रोचक प्रतियोगिताएं हुईं।
माँ का प्रेम गहरा और अटूट: रानी लाल
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रानी लाल ने मातृ दिवस पर माताओं को सम्मान देने के लिए कहा कि एक मां का आँचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। माँ का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि माँ अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती।
प्रधानाचार्य ने कहा एक मां बिना ये दुनियां अधूरी
वहीं इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक मां का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, एक मां बिना ये दुनियां अधूरी है।

