
देशपाल सौरोत
पलवल, 7 मई। रमता जोगी-बहता पानी-मां की कहे कहानी, मां का नाम सदां रहता है-बाकी सब कुछ पानी, मां ही मंदिर-मां ही पूजा-मां से बढक़र कोई न दूजा के बोल के साथ शनिवार को पलवल के श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में आयोजित मदर्स-डे समारोह में बच्चों एवं मां ओं ने जमकर धमाल किया।
पलवल में भी श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की हुई इंट्री
बता दें कि समूचे देश के अलग-अलग शहरों में शिक्षा का अलख जगा रहे श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल ने अब पलवल में भी अपने ब्रांड की धमाकेदार इंट्री कर है। स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कारमय बनाया जाता है।
नृत्य प्रस्तुतियोंं के अलावा रैंप वॉक और मनोरंजक खेलों द्वारा किया मनोरंजन
कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुतियोंं के अलावा रैंप वॉक और मनोरंजक खेलों द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया गया गया। सभी माताओं में इस कार्यक्रम ने स्फूर्ति व आनंद का संचार कर मातृ दिवस की सार्थकता को सिद्ध कर करते हुए मस्ती से भरा एक यादगार पल बना दिया।
मां पर दिया भावनात्मक और प्रेरक संबोधन
इस समारोह की शुरुआत प्रधानाचार्य सुश्री अन्नपूर्णा राव, एजीएम अंशुल, क्षेत्रीय प्रबंधक सर्वेश के भावनात्मक और प्रेरक संबोधन के साथ हुई। उन्होंने सभी माताओं को हार्दिक शुभकामना दी और संदेश दिया कि माँ परिवार की रीड़ होती है जिसके बिना कोई परिवार सुचारू रूप से नहीं चल सकता अत: अपने परिवार को सही ढंग से चलाने के लिए सभी माताएँ अपने परिवार के साथ अपना भी ध्यान रखें व उनके बेहतर स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की ।
