
फोटो-पलवल के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते मनीष भारद्वाज व युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष निखिल भारद्वाज।
देशपाल सौरोत
पलवल, 29 मई। जिले के प्रमुख समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता मनीष भारद्वाज ने ऐलान किया कि अगर एक महिने में बाम्रीखेडा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा नहीं किया तो वह धरना-प्रदर्शन करेंगे। मनीष मारद्वाज रविवार को पलवल के विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष निखिल भारद्वाज व महेन्द्र रावत भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
2019 में पूरा होना था बाम्रीखेडा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण लेकिन अभी 2022 में भी अधूरा: मनीष भारद्वाज
मनीष भारद्वाज ने कहा कि बाम्रीखेडा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण 2019 में पूरा होना था लेकिन अभी 2022 में भी यह पुल बनकर तैयार नहीं हुआ है जिससे इस इलाके में पडने वाले सैकडों गावों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कई बार इसकी शिकात जिला के अधिकारियों से की है लेकिन वही ढ़ाक के तीन पात वाली कहावत चरित्रार्थ हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से इस पुल निर्माण के चलते बाम्रीखेडा-दीघोट-हसनपुर रोड बंद है जिसके चलते उन्हें दीघौट रेलवे फाटक से गुजरना पड़ता है उसके चलते रोजना वहां झगडे होते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को खुली चेतावनी दी कि अगर एक महिने में पुल बनकर तैयार नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पडेगा।