जब-जब विपक्षी पार्टियों ने इनैलो को कमजोर करने की कोशिश की तब-तब पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण से और ज्यादा मजबूत होकर उभरी है इनैलो: सुनैना चौटाला
पलवल में बोलीं सुनैना चौटाला- भाजपा व कांग्रेस की साजिशों के चलते ओमप्रकाश चौटाला को दोबारा जाना पडा जेल
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत
पलवल, 30 मई। इनैलो की महिला प्रदेश प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा कि जब-जब विपक्षी पार्टियों ने इनैलो को कमजोर करने की कोशिश की तब-तब पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण से और ज्यादा मजबूत होकर उभरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस की साजिशों के चलते इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को दोबारा जेल जाना पड़ा। चौधरी साबह ने युवाओं को रोजगार देकर कौन सा गुनाह किया था। आज युवा रोजगार की तलाश में दर दर की ठोकरें खा रहा है। श्रीमती चौटाला पलवल में आयोजित हल्का स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थी। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हथीन विधानसभा से पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. रानी रावत, जिला अध्यक्ष अजीत बॉबी, उदयवीर सहरावत, बलदेव देशवाल, वेद पहलवान आदि भी मुख्य रुप मौजूद रहे।
सुनैना चौटाला ने भाजपा गठबंधन व कांग्रेस पर जमकर किए वार
सुनैना चौटाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार व कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आज हर वर्ग सरकार से दुखी है। बढ़ती महंगाई, बढ़ती तेल की कीमतों, बढ़ती बेरोजगारी से लोगों का जीना दुर्भर हो रहा है और जनता अब इनेलो सरकार को फिर से याद करने लगी है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव का फैसला आगामी एक जून को होन वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कर लिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में इनेलो पार्टी की सरकार बनायेगी और इनेलो सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार व बेरोजगार युवाओं और बहन बेटियों को भत्ता दिया जायेगा।
किसान पुत्र अभय चौटाला में ही ताऊ देवीलाल को देख रहे हैं हरियाणा के लोग: डॉ. रानी रावत
वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हथीन विधानसभा से पार्टी की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. रानी रावत ने अपने संबोधन में कहा कि आज भय व भ्रष्टाचार का आलम है। प्रदेश में महिला वर्ग सबसे ज्यादा दुखी: व परेशान है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने सदां इतिहास बनाने का कार्य किया है और महिलाओं ने अब भाजपा के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के लोग हरियाणा में ताऊ के सपनों को लेकर चल रहे हैं व किसान पुत्र अभय चौटाला में ही ताऊ देवीलाल को देख रहे हैं।
