देशपाल सौरोत
पलवल, 15 जून। नगर परिषद में चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. यशपाल की जीत के लिए पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। बुधवार को दिन-भर विधायक मंगला ने चेयरमैन के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ. यशपाल के साथ एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर नुक्कड सभाओं व डोर-टू-डोर जाकर लोगों से वोटों की अपील की।
कहां-कहां चला अभियान
विधायक दीपक मंगला का चुनाव प्रचार अभियान सुबह 6 बजे से रेलवे स्टेशन जनसंपर्क से शुरू हुआ जो देर सांय होते होते बड़ी जनसभा का कार्यक्रम धर्म प्लाजा रेलवे रोड पर रहा। सभा का आयोजन भाजपा नेता वीरेन्द्र शर्मा के सौजन्य से किया गया जिसमे भारी संख्या में जनता जनार्दन मौजूद रही। उन्होंने न्यू कॉलोनी में डोर टू डोर प्रोग्राम किया वहीं ओबीसी जिलाध्यक्ष जयराम के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क राजीवनगर, बसन्त गढ और इस्लामाबाद में रहा। लाइन पार वाले इलाके में लगातार लोगों का भरपूर आश्वासन मिला। इसके लिए स्थानीय लोग भाजपा कार्यकाल में हुए विकास कार्य का हवाला देते हुए भाजपा पर मोहर लगा रहे है। वहीं फिरोजपुर में हुए प्रोग्राम में खजान ठाकुर द्वारा किए हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजपूत समाज का भारी समर्थन मिला। अगवानपुर में हुए कार्यक्रम में भी राजपूत समाज के स्थानीय मुख्य लोगो की उपस्थिति में पूर्ण समर्थन मिला।
यशपाल की जीत ही बढ़ाएगी पलवल के विकास की रफ्तार: दीपक मंगला
इस मौके पर विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पलवल में नगर परिषद में डॉ. यशपाल को चेयरमैन आप बना दो विकास की जिम्मेदारी मेरी। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत ही पलवल में विकास की रफ्तार को तेज कर सकती है।
डॉ. यशपाल ने लोगों को जताया आभार
वहीं लोगो के प्यार और विशेष समर्थन के लिए चेयरमैन उम्मीदवार डॉक्टर यशपाल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की मैं आप लोगों से मिले प्यार को समय आने पर ब्याज समेत लौटाऊंगा।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर विधायक प्रवीण डागर, जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया,पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ.हरेंद्र पाल राणा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश सह-संयोजक पवन अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिधूड़ी, गंगालाल गोयल, चन्द्रभान गुप्ता, भाजपा नेता मेहर चंद गहलोत, धर्मेन्द्र तेवतिया, ममता चौहान, भूपाराम, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित, राजेन्द्र बैंसला, पूर्व जिला अध्यक्ष एल डी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष महावीर शर्मा, राजीव कत्याल, महेंद्र भड़ाना व अजय डागर, योगेंद्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह, युवा जिला अध्यक्ष देवांशू गौड़, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, दिनेश कौशिक, परवीन ग्रोवर, योगेश शर्मा, रामी सरपंच आदि के अलावा जजपा नेता भूदेव शर्मा, जजपा नेता बृजेश शास्त्री, महेंद्र फागना व साथ में किसान मोर्चे के प्रदेश महामंत्री एवं पृथला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोंकर भी मुख्यरूप से मौजूद रहे।