
देशपाल सौरोत
पलवल, 16 जून। फौज में भर्ती नियमों के विरोध में आज पलवल में हजारों की तादात में युवा नेशनल हाइवे-19 पर आ गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं में इतना आक्रोश बढ़ गया कि युवाओं ने डीसी निवास को घेर लिया और पथराव करना शुरू कर दिया। डीसी निवास पर हुए पथराव के बाद चारों ओर हडकंप मच गया और मोके पर भारी पुलिस बल बुलाया गया। इस दौरान डीसी की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस वालों की हवाई फायरिंग करनी पडी। जिसके बाद युवा और भडक गए और हाइवे की ग्रिल को तोडकर हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। मजबूरी में पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा और गुस्साए युवओं ने पुलिस की कई गायियों को आग लगा दी। इस लाठीचार्ज में कई पुलिस कर्मी ओर कई युवा घायल हो गए। वहीं पलवल में लगभग 4 घंटों से नेशनल हाईवे जाम रहा। जिसके चलते पांच-पांच किलोमीटर जाम में गाडियां फंसी रहीं। जिसके बाद डीसी ने पलवल में धारा 144 लगाकर मोबाईल इंटरनेट को बंद करने के आदेश दि। हालात पर काबू पाने के लिये भारी पुलिस बल तैनात है।
कैसे घटी घटना
केंद्र सरकार के द्वारा सेना में युवाओं की भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में आज पलवल में विरोध करने के लिए सबह ही युवा सडकों पर आ गए । उन्होंने कहा कि सरकार ने सेना में भर्ती को लेकर जो अग्निपथ योजना लागू की है उसे वापस लिया जाए कयोंकि पिछले काफी लंबे समय से युवा भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक किया गया है। जिसे किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पलवल में नेशनल हाईवे नंबर उन्नीस पर हजारों की तादात में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन उग्र हुआ और पुलिस की तरफ से युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान युवाओं ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पुलिस से ज्यादा तादात होने के कारण पत्थरबाजी के चलते पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा और प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पुलिस को वहां से खदेड़ दिया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने पहले पुलिस की गाडयिों में तोडफोड की और पुलिस की कई गाडयिों को आग के हवाले कर दिया। वहीं जिला उपायुक्त निवास एवं कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने आगजनी की घटना को अंजाम दे दिया और जिला उपायुक्त निवास में घुसने के डर से पुलिस ने करीब बीस राउंड की फायरिंग प्रदर्शनकारियों पर की जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा गया। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वहां से प्रदर्शन कर रहे युवाओं को हटाया गया। जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य कराया और नेशनल हाईवे नंबर उन्नीस करीब चार घंटे के बाद चालू हो सका।
होडल में भी हाईवे जाम
इसी तरह युवाओं ने होड़ल में भी प्रदर्शन किया हाईवे पर जाम लगा दिया। जिससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। हाईवे लगभग दो घंटे तक जाम रहा।