अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

पलवल के पंजाबी मतदाताओं में जबरदस्त सेंधमारी कर गई विधायक सीमा त्रिखा

बढखल की विधायक सीमा त्रिखा और पलवल के विधायक दीपक मंगला का पलवल के पंजाबियों ने किया दिल खोलकर जोरदार स्वागत, पलवल में लगभग 15 हजार पंजाबी मतदाता

देशपाल सौरोत
पलवल, 17 जून। नगर परिषद पलवल के चुनाव में शहर का पंजाबी समाज इस बार किसी भी चेयरमैन उम्मीदवार की जीत-हार में अहम रोल अदा करेगी। इसी के तहत भाजपा ने इस वर्ग को लुभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडी है। नगर परिषद ऐरिया में लगभग 12 से 15 हजार पंजाबी मतदाता हैं। पलवल के विधायक दीपक मंगला ने जहां अपने स्तर पर पंजाबी वर्ग में खूब सेंधमारी की है वहीं भाजपा द्वारा निकाय चुनाव के लिए पलवल की प्रभारी नियुक्त की गई फरीदाबाद के बढख़ल की भाजपा विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने तपती गर्मी में पिछले एक महिने से एक तरह से पलवल में ही डेरा डाले रखा है।
पंजाबियों को खूब भाया विधायक सीमा त्रिखा का अपनत्व
सुबह-सवेरे से लेकर देर रात तक विधायक सीमा त्रिखा ने पंजाबी वर्ग के लोगों के घर-घर जाकर वोटों की अपील कर काफी हद तक पंजाबी वर्ग को भाजपा प्रत्याशी की तरफ मोडती दिख रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान पंजाबी बाहुल्य इलाकों में जिस तरह से विधायक दीपक मंगला व विधायक सीमा त्रिखा का लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत कर आर्शीवाद दिया गया है उससे तो प्रतीत होता है कि पंजाबी वर्ग इस बार भाजपा की ओर ही जाएगा। यहां यह भी गौरतलब है कि समूचे हरियाणा में सच्चाई एवं ईमानदारी की मिशाल बनी तेजतर्रार संघर्षशील महिला नेता के रूप में विख्यात विधायक सीमा त्रिखा द्वारा लोगों के प्रति दिखाए जा रहा अपनत्व यहां लोगों को खूब भा रहा है। और अगर यूं कहें कि सीमा त्रिखा के रूप में भाजपा की रण्रनीति कामयाब होती दिख रही है।
मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हर वर्ग का दिल जीतकर बढ़ाया पंजाबियों का मान: सीमा त्रिखा
विधायक सीमा त्रिखा कहती हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने प्रदेश में ईमानदारी से शासन कर सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलकर प्रदेश में पंजाबी समाज का मान बढ़ाया है। प्रदेश की सबसे बडी कुर्सी मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान होकर मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों को साथ लेकर प्रदेश का चहुमुंखी विकास कर यह बता दिया है कि पंजाबियोंं ने सदां भाईचारे की भावना को बढावा देते हुए संघर्ष व ईमानदारी के बल पर अपना मुकाम पाया है। वह कहती हैं कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में सभी जगहों पर विकास कार्य निष्पक्ष कराए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों में और अधिक गति लाने के लिए आप अपने शहर की सरकार चुनने का कार्य करें और भाजपा उम्मीदवार डॉ. यशपाल को विजयी बनाएं। क्योंकि देश-प्रदेश मेें डबल इंजन की सरकार में अब शहर की छोटी सरकार का इंजन भी भाजपा का ही जोडना पडेगा और जब तीन इंजन एक ही होंगे तो ही इलाके का विकास हो सकता है
पलवल में ट्रिप्पल इंजन की सरकार की बढा सकती है विकास का रथ: दीपक मंगला
उधर पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला भी लोगों से सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति व भाईचारे को बढाने के लिए पलवल की छोटी सरकार में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में योगदान देने की अपील करते दिखते हैं। उन्होंने कहा कि पलवल के विकास कार्यों के रथ को बिना रोक-टोक आगे बढ़ाने के लिए भाजपा उम्मीदवार डॉ. यशपाल का विजयी बनाना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button