Deprecated: Optional parameter $query_type declared before required parameter $number is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 849

Deprecated: Optional parameter $order declared before required parameter $number is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 849

Deprecated: Optional parameter $custom_content declared before required parameter $content is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 984

Deprecated: Optional parameter $paragraph_number declared before required parameter $content is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 984

Deprecated: Optional parameter $depth declared before required parameter $output is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451

Deprecated: Optional parameter $args declared before required parameter $output is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451

Deprecated: Optional parameter $sub_title declared before required parameter $the_post is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/plugins/class-tielabs-fbinstant-articles.php on line 100
दीपक मंगला ने पलवल की छोटी सरकार के लिए जारी किया संकल्प-पत्र – DeshAajTak
अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

दीपक मंगला ने पलवल की छोटी सरकार के लिए जारी किया संकल्प-पत्र

मोदी-मनोहर की नीति सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के तहत करेंगे पलवल का समुचित विकास


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत
पलवल, 17 जून। पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने भारतीय जनता पार्टी के नगर परिषद चेयरमैन उम्मीदवार डॉक्टर यशपाल का विजन डॉक्यूमेंट/ संकल्प पत्र आज पलवल के लोगों के लिए जारी कर दिया है। इस संकल्प पत्र में पलवल केे सम्पूणर्् विकास का वायदा करते हुए और भी अगर कोई समस्या या सुझाव हमारे संज्ञान में आता है उस पर भी हम दृढ़ संकल्प के साथ में कार्य करेंगे। हमारी प्राथमिकता हमारा नगर परिषद, हमारे नगर परिषद में रहने वाले लोग, उनकी उन्नति उनका विकास उनकी सुरक्षा उनकी स्वास्थ सेवाओं से लेकर सभी मूलभूत आवश्यकताओं को मजबूत करने का रहेगा।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन उम्मीदवार डॉ. यशपाल, निकाय चुनाव प्रभारी एवं बढख़ल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, जिला प्रभारी दिनेश घिल्लौड, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, हथीन केे विधायक परवीन डागर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. हरेंद्र पाल राणा, महेंद्र भडाना, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता व एल डी वर्मा, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित व जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह मुख्यरूप से मौजूद रहे।
पलवल का होगा सम्पूर्ण विकास: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा हरियाणा प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है इसी के तहत अब शहर की छोटी सरकार के नेतृत्व में पलवल शहर को विकास के पथ पर आगे लेकर जाना ही उनकी पहली प्राथमिक्ता है। उन्होंंने बताया कि नगर परिषद के लिए उसके सौंदर्यीकरण से लेकर जो मूलभूत आवश्यकता है उनको ध्यान में रखते हुए इसे विकास के मार्ग पर आगे लेकर जाएंगे।
लोगों की हर जरूरत को करेंगे पूरा: डॉ. यशपाल
भाजपा के चेयरमैन उम्मीदवार डॉक्टर यशपाल ने बताया कि शहर में एलईडी लाइट व सोलर लाइट्स लगाई जाएंगी। बच्चे बुजुर्गों और युवाओं के लिए पार्कों में जिम झूला व खेलने आदि के उपकरण लगाए जाएंगे । पीने के पानी की शहर के अंदर कुछ समस्या रहती है उसके लिए उपयुक्त वाटर सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी । सीवरेज प्लांट पर पहले ही काफी कार्य चल रहा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमने 3 नए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए उनका कुछ कार्य अधूरा है उस कार्य को पूरा किया जाएगा और साथ ही सीवरेज की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कर शहर को पानी से मुक्त करने का कार्य किया जाएगा। जलभराव की समस्या को शहर से खत्म करना उनकी प्राथमिकता रहेगी ।बरसात के समय में शहर के अंदर कुछ हिस्सों में पानी खड़ा हो जाता है उसकी निकासी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। जहां जहां रोड में रिपेयर की जरूरत है वह रोड रिपेयर किए जाएंगे और जहां नए रोड बनने की आवश्यकता है जो कि नगर परिषद के अधिकार क्षेत्र में आते हैं उन्हें बनाने का कार्य किया जाएगा । पिछली सरकार में भी बहुत सारे हमने कम्युनिटी सेंटर बनाए और इस छोटी सरकार को बनने के बाद भी हम और कम्युनिटी सेंटर बनाएंगे । पुराने कम्युनिटी सेंटर जितने बने हुए हैं उनको रिपेयर कर उनका नवीनीकरण भी हमारी प्राथमिकता रहेगी । शहर के अंदर एक जो कूड़े की बड़ी समस्या है उसका निपटारण करने की व्यवस्था हमने पिछली सरकार में शुरू कर दी थी । उसको आगे बढ़ाते हुए डोर टू डोर कूड़े का निस्तारण करने की व्यवस्था बनाई जाएगी । हम पहले ही कूड़ा निस्तारण के लिए 3 नए सेंटर बना चुके हैं और जरूरत पडऩे पर अगर और एमआरएफ सेंटर बनाने पड़े तो बनाएंगे। मैं या मेरी पार्टी के नेता आप लोगों को अपने भाषणों में वादे करते रहे है की इस शहर के अंदर पब्लिक टॉयलेट की जो कमी है उसको पूरा किया जाएगा और जहां जहां पब्लिक टॉयलेट्स की आवश्यकता होगी वहां वहां पब्लिक टॉयलेट बनाए जाएंगे।
जिन अवैध कॉलोनियों में काफी मात्रा में आबादी हो चुकी है, उन कॉलोनियों को कराएंगे नियमित: डॉ. यशपाल
चेयरमैन उम्मीदवार द्वारा जारी संकल्प पत्र में कहा गया है कि पलवल में जितनी भी अवैध कॉलोनी शहर के अंदर हैं और उन अवैध कॉलोनियों में काफी मात्रा में आबादी हो चुकी है । उन कॉलोनियों को नियमित करना हमारा उद्देश्य रहेगा। जितनी भी नियमित कॉलोनियों हैं उनमें प्रॉपर्टी आईडी को लेकर जो कुछ समस्याएं चल रही हैं उन समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा और हर घर को एक प्रॉपर्टी आईडी देने का काम नगर परिषद की सरकार करेगी । शहरों में जो मुख्य प्रवेश की जो जगह है वहां पर हम लोग प्रवेश द्वार बनाने का काम करेंगे एवम सभी प्रमुख चौकों का नामकरण किया जाएगा और प्रमुख चौक का नामकरण वहां के महापुरुषों के नाम पर किया जाएगा। शहर में सुरक्षा की दृष्टि से हमने पहले भी बहुत सारे कार्य नगर परिषद में किए लेकिन इस सुरक्षा की दृष्टि में एक और बड़ा कार्य हम सीसीटीवी कैमरे लगाकर करने का करेंगे । शहर के सभी प्रमुख चौकों पर प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य नगर परिषद करेगा । जिससे कि महिला सुरक्षा से लेकर कोई भी क्रिमिनल वारदात पर लगाम लगेगी। कई बार विषय उठता है कि शहर के अंदर आवारा पशु या गौमाता नंदी महाराज घूमते हुए दिखाई दे जाते हैं जिनकी वजह से कई बार दुर्घटना भी हो जाती है । हमारी सरकार में हम गौशाला का निर्माण भी करेंगे। अगर गौ माता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो जाती है सडक़ पर उनका एक्सीडेंट हो जाता है या गौ माता बीमार हो जाती हैं तो उनके लिए भी नगर परिषद उन्हें अस्पताल तक लाने के लिए गाडय़िों की क्षमता बढ़ाएगा व उनके ट्रीटमेंट की उपयुक्त व्यवस्था करेगा ताकि गौ माता को किसी प्रकार का कोई कष्ट ना हो। सबसे बड़ी बात हमारे भाई हमारे सफाई कर्मी जो कि हम सबका मैला उठाने तक का भी काम करते हैं। शहर को साफ और स्वच्छ रखने का काम करते हैं उनको मूलभुत सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता पर रहेगा। पहले भी हमने सफाई मित्रों को नियमित करने का कार्य किया है उनको पैरोल पर लाने का काम किया है। आगे की सरकार में हमारे जितने भी सफाई कर्मी होंगे वह गर्मी हो या सर्दी हो बरसात हो या बसंत हो जिससे उन्हें वर्दी जूते जैकेट हेलमेट या उपकरणों की जो भी आवश्यकता होगी वह सारे के सारे उन्होंने उपलब्ध कराए जाएंगे। उनके लिए फ्री मेडिकल चेकअप से लेकर दूसरी व्यवस्थाएं कराई जाएंगी ताकि हमारे सफाई मित्र जो शहर को साफ रखने का कार्य करते हैं जो दिन रात हमारे लिए कार्य करते हैं उनको किसी प्रकार की कोई भी स्वास्थ्य समस्या ना आए कोई दुर्घटना उनके साथ ना हो। पीने के पानी की भी हम लोग शहर के अंदर उपयुक्त व्यवस्था कर आएंगे जितने भी सार्वजनिक स्थान होंगे वहां पर वाटर कूलर से लेकर पीने की पानी की अच्छी से अच्छी सुविधा नगर परिषद करा कर देगी। शहर के अपने कुछ और भी आधारभूत जरूरत हो सकती है । इस संकल्प पत्र के अलावा और भी अगर कोई समस्या या सुझाव हमारे संज्ञान में आता है उस पर भी हम दृढ़ संकल्प के साथ में कार्य करेंगे। हमारी प्राथमिकता हमारा नगर परिषद, हमारे नगर परिषद में रहने वाले लोग, उनकी उन्नति उनका विकास उनकी सुरक्षा उनकी स्वास्थ सेवाओं से लेकर सभी मूलभूत आवश्यकताओं को मजबूत करने का रहेगा।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button