अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

पवन भडाना ने पलवल में सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज कर रच दिया इतिहास

पलवल नगर परिषद में लगातार तीसरी बार पार्षद बने पवन भडाना

देशपाल सौरोत
पलवल, 23 जून। नगर परिषद पलवल के चुनावों में वार्ड नंबर-18 के उम्मीदवार पवन भडाना समूचे पलवल शहर में सबसे अधिक मतों से विजयी हुए हैं। वह लगातार तीसरी बार पार्षद चुने गए हैं। पवन भडाना को कुल 2155 वोट मिले उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धंदि जगविन्द्र को 1385 मतों के बडे अंतर से चुनाव हराकर बडी जीत हासिल की। जगविन्द्र चुनाव में मात्र 770 वोट ही मिले और वार्ड 18 की जनता ने फिर से पवन भडाना को अपनी पसंद मानकर उनके पक्ष में खुलकर मतदान किया। उनके पार्षद निर्वाचित होने के बाद आज दिनभर उन्हेें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कोई फूलों के बुक्के लेकर आया तो किसी ने माला पहनाकर मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की।
वार्ड का सेवक बनकर और अधिक मेहतन के साथ वार्ड के सम्पूर्ण विकास के लिए रहेंगे तत्पर: पवन भडाना
नवनिर्वाचित पार्षद पवन भडाना ने अपनी जीत पर वार्ड-18 की 36 बिरादरी का हाथ जोडकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके वार्ड की जनता ने लगातार तीसरी बार विश्वास व्यक्त करके मेरा दिल जीत लिया है। वह जनता के प्यार व सम्मान का कर्ज कभी नहीं उतार सकते। पवन भडाना ने कहा कि वह वार्ड का सेवक बनकर और अधिक मेहतन के साथ वार्ड के सम्पूर्ण विकास के लिए तत्पर रहेंगे।
पवन भडाना की जीत पर योगेश तेवतिया ने लड्डू बांट व्यक्त की खुशी
पार्षद पवन भडाना समर्थक एवं वार्ड-18 की शिव कॉलोनी निवासी व ओम सांई फ्लैक्स के मालिक योगेश तेवतिया ने पवन भडाना की जीत पर आज जमकर जश्र मनाया। उन्होंने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की। वहीं नवनिर्वाचित पार्षद पवन भडाना को बधाई देते हुए कहा है कि पवन भडाना सही मायनों में नेकदिल इंसान हैं। यही कारण है कि जनता ने उन्हें एकतरफा वोट देते हुए लगातार तीसरी बार विजयी बनाया है। योगेश तेवतिया के अनुसार पवन भडाना की जीत वार्ड के विकास के द्वार खोलेगी। उन्होंने पवन भडाना के पक्ष में किए गए मतदान पर लोगों का आभार व्यक्त किया है।

फोटो- निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम वैशाली सिंह से अपने निर्वाचन का सर्टीफिकेट लेते पार्षद पवन भडाना।

फोटो- चुनाव प्रचार के दौरान अपने निवास शिक कॉलोनी में पवन भडाना का माला पहनाकर स्वागत करते ओम सांई फ्लैक्स के मालिक योगेश तेवतिया व सोनू तेवतिया।
फोटो- पवन भडाना की जीत पर बधाई देते ओम सांई फ्लैक्स के मालिक योगेश तेवतिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button