देशपाल सौरोत
पलवल, 23 जून। नगर परिषद पलवल के चुनाव में चेयरमैन पद पर विधायक दीपक मंगला के उम्मीदवार के रूप में भाजपा की हुई बडी जीत में विधायक दीपक मंगला के कडी मेहनत के साथ-साथ भाजपा द्वारा निकाय चुनाव के लिए नियुक्त की गई पलवल की प्रभारी एवं फरीदाबाद के बढख़ल की भाजपा विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। विधायक सीमा त्रिखा का अनुभव एवं उनकी ईमानदारी की छवि पलवल के लोगों को खूब भायी। पलवल के शहरी मतदाताओं खासकर पंजाबी वर्ग में सीमा त्रिखा का जमकर जादू चला। चुनाव प्रचार के दौरान वह जहां भी गई लोगों ने दिल खोलकर उनका स्वागत कर भाजपा की जीत में सहयोग करते हुए विधायक दीपक दीपक मंगला के साथ कदमताल चलने का आश्वासन दिया जिसका असर 19 जून को हुए मतदान के बाद 22 जून को मतगणना में साफ दिखाई दिया। शहर के पंजाबी बाहुल्य इलाके कैंप-कॉलोनी की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी डॉ. यशपाल को मिली लीड को विपक्षी उम्मीदवार आखिर तक नहीं तोड पाए, और पलवल में भाजपा की बडी जीत हुई जो पलवल के विधायक दीपक मंगला के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।
देश आजतक ने पहले संकेत दे दिए थो भाजपा की जीत के
बता दें कि देश आजतक ने चुनाव प्रचार के दौरान 18 जून को ही अपने चुनावी बुलेटिन में भजपा की जीत का दावा करते हुए विधायक सीमा त्रिखा के बडे रोल की घोषणा कर दी थी जो अब मतगणना के बाद सही और सटीक साबित हुई है। पलवल में जहां विधायक दीपक मंगला की नीतियों को लेकर लोगों ने एकबार फिर से अपना विश्वास व्यक्त कर पलवल की छोटी सरकार में भी विधायक दीपक मंगला की चौधर को बरकरार रखा है उसमे विधायक सीमा त्रिखा की चुनावी रणनीति को भुलाया नहीं जा सकता।
पंजाबियों को खूब भाया विधायक सीमा त्रिखा का अपनत्व
चुनाव प्रचार के दौरान सुबह-सवेरे से लेकर देर रात तक विधायक सीमा त्रिखा ने पंजाबी वर्ग के लोगों के घर-घर जाकर वोटों की अपील कर काफी हद तक पंजाबी वर्ग को भाजपा प्रत्याशी की तरफ मोडती दिखींं। चुनाव प्रचार के दौरान पंजाबी बाहुल्य इलाकों में जिस तरह से विधायक दीपक मंगला व विधायक सीमा त्रिखा का लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत कर आर्शीवाद दिया गया है उससे साबित हो रहा था कि पलवल में कमल ही खिलेगा। यहां यह भी गौरतलब है कि समूचे हरियाणा में सच्चाई एवं ईमानदारी की मिशाल बनी तेजतर्रार संघर्षशील महिला नेता के रूप में विख्यात विधायक सीमा त्रिखा द्वारा लोगों के प्रति दिखाए जा रहा अपनत्व यहां लोगों को खूब भाया। और अगर यूं कहें कि सीमा त्रिखा के रूप में भाजपा की रणनीति कामयाब होती दिखी।
भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जीत: सीमा त्रिखा
निकाय चुनाव में पलवल की प्रभारी एवं बढख़ल की विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि यह निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल की सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की जीत है। उन्होंने कहा कि 48 से 50 डिग्री के कड़े तापमान और सूरज की ऐसी तीव्र गर्मी के चलते हुए भी अपना पसीना बहा कर दिन रात एक कर भाजपा के प्रत्याशी को विजय बनाया है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर यशपाल को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं और पलवल की सभी देवतुल्य जनता व कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद व आभार व्यक्त करतीं हैं। उन्होंने कहा कि पलवल से विधायक भाई दीपक मंगला की जीतोड़ मेहनत और जिन्होंने पलवल को समरसता से बांध के रखा और उनके साथ-साथ सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं और जनता को जिन्होंने बीते दिनों भीषण गर्मी में भी अपने परिवार को, अपने काम को भुलाकर 48 डिग्री तापमान में भी डॉक्टर यशपाल जी के लिए घर-घर जाकर वोट अपील की प्रचार, प्रसार किया ऐसे सभी कार्यकर्ताओं को देवतुल्य जनता को मेरा नमन व साधुवाद!
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों की हुई जीत: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने पलवल में हुई इस बडी जीत को मुख्यमंत्री मनोहरलाल की नीतियों को देते हुए पलवल की जनता को देवतुल्य बताते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने पूर्व मंत्री करण दलाल सहित बड बोले नेताओं की ओर इशारा करते हुए खुलकर कहा कि पलवल की जनता ने साबित कर दिया है कि यहां के लोग अब डर, झूठ व फरेब में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इस जीत को वह सकारात्मक लेते हुए अब विकास की रफ्तार को और अधिक बढ़ाएंगे।
Leave a Reply