अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीपंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयसमाजसेवाहरियाणा

इनरव्हील फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन ने एक अंधे जोडे का कराया विवाह

नव-विवाहित जोड़े को काफी सामान देकर जीवन यापन में बने सहायक

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 1 जुलाई। शहर में समाज सेवा से जुडी महिलाओं ने शुक्रवार को इनरव्हील फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन नामक क्लब के तत्वावधान में फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित गीता मंदिर में एक अंधे जोड़े का विवाह कराकर समाजसेवा के क्षेत्र में एक और नया अध्याय जोड दिया। शहर के लोगों ने क्लब के इस कार्य की भरपूर सराहना की है।
जीवन यापन के लिए दिया काफी सामान
इनरव्हील फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन क्लब ने इस शादी में इस नव-विवाहित जोड़े को एक फ्रिज, डबल बेड, वॉशिंग मशीन, मिक्सी, रसोई की जरूरत का सारा सामान, कपड़े व दो महीने का राशन भी दिया गया जिससे कि वह अपने जीवन यापन को आयान बना सकें।
समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेता है इनरव्हील इंडस्ट्रियल टाउन क्लब: संदीपिका वशिष्ठ
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष संदीपिका वशिष्ठ ने बताया कि इनरव्हील इंडस्ट्रियल टाउन क्लब हमेशा समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेता है। क्लब आने वाले समय में इस तरह के और भी विवाह कराएगी। उन्होंने लोगों से समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेने व सहयोग करने की अपील की है।
नव-विवाहित जोडे के द्वारा कराया पौधारोपण
इनरव्हील इंडस्ट्रियल टाउन क्लब फरीदाबाद ने जहां इस अंधे जोडे का विवाह कराया वहीं इस अवसर पर पर्यावरण को बचाने के लिए मंदिर प्रांगण में इस नव-विवाहित जोडे के द्वारा फलदार वृक्ष के पौधे भी लगाए गए।
स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया
वहीं इनरव्हील इंडस्ट्रियल टाउन क्लब की पूर्व प्रधान साधना गुप्ता ने एक हॉस्पिटल के साथ मिलकर मधुमेह, बीपी, एनीमिया आदि बीमारियों का चेकअप कैंप भी लगाया जिसमें सभी की फ्री जांच की गई। इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स की टीम द्वारा मैमोग्राफी चेकअप के फ्री कूपन भी दिए गए।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर क्लब की प्रधान सनदीपिका वशिष्ठ, आईपीपी मंजू बंसल, इंटरनेशनल इनरव्हील की पूर्व प्रधान मिन्ना कपूर, उप-प्रधान मीनू गुप्ता, क्लब सचिव अज्जू महाना, कोषाध्यक्ष पूजा जैन, आईएसओ मनीता सिंगला, एडिटर नैन्सी बब्बर, डॉ. अंजलि जैन, मुक्ति अग्रवाल, संजना गर्ग व क्लब के अन्य सदस्य विशेष रूप से मौजूद थे।

फोटो- फरीदाबाद में इनरव्हील इंडस्ट्रियल टाउन क्लब की अध्यक्ष संदीपिका वशिष्ठ के नेतृत्व में अंधे जोडे का विवाह कराते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button