नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है सरकार: देवेंद्र बब्ली
पंचायत मंत्री बोले-पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए किया जा रहा है कार्य
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/07/FB_IMG_1658059991152.jpg)
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बब्ली ने गांव जनौली तथा घुघेरा में आयोजित अभिनंदन समारोह में की शिरकत
युवा जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेश तेवतिया ने जनौली में किया सभा का आयोजन तो घुघेरा में जजपा पलवल के हल्का अध्यक्ष भगत सिहं घुघेरा ने किया अभिन्नदन समारोह
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,17 जुलाई। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि पंचायत विभाग में भ्रष्टïचार को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है। विभाग के अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को सुगमता और सरलता से मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है और पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए कार्य कर रही है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली रविवार को गांव जनौली तथा घुघेरा में आयोजित अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्यतिथि संबोधित कर रहे थे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने गांव घुघेरा में बनाए जा रहे जिला स्तरीय खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य का जायजा भी लिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गांव जनौली में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन युवा जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेश तेवतिया ने किया जबकि घुघेरा में कार्यक्रम का आयोजन जजपा पलवल के हल्का अध्यक्ष भगत सिहं घुघेरा द्वारा किया गया। इस मौके पर जजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मबीर तेवतिया जनौली भी मुख्यरूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने परंपरागत ढंग से विकास एवं पंचायत मंत्री का फूलमालाओं पहनाकर व पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किकया गया।
पंचायत विभाग में भ्रष्टïचार को समाप्त करने के लिए उठाए जा रहे हैं ठोस कदम
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिक्ता है कि गांवों में शत-प्रतिशत गुणवत्ता के आधार पर विकास कार्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि पंचायत विभाग में भ्रष्टïचार को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे है। विभाग के अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए है। पंचायत मंत्री ने कहा कि पंचायतों, जिला परिषदों, ब्लॉक समितियों में होने वाले विकास कार्यो के प्रति लोगों में जागरूकता जरूरी है। इसके लिए प्रत्येक गांव में एक कमेटी गठित की जाए जो सक्रिय तौर पर विकास कार्यों पर नजर रखी जा सके। प्रदेश सरकार द्वारा विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है, सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे है।
जनौली में युवा जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेश तेवतिया ने मंत्री के समक्ष रखीं मांग
युवा जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेश तेवतिया ने अपने संबोधन में कहा कि उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सही मायनों में
प्रदेश के लोगों के हितार्थ कार्य कर रहे हैंं वहीं पंचायत एवं विकास मंत्री के रूप में देवेन्द्र बब्ली विकास की गंगा बहा रहे हैं। इस मौके उन्होंने केबिनेट मंत्री देवेन्द्र बब्ली के समक्ष गांव जनौली की 19 मांगों सहित जिला पार्षद वार्ड नं-1 के अलावलपुर,बघौला, देवली, मांद्कोल, कडीपुर, खिजूरका, बढऱाम, गोपीखेडा, कुरारा, कटेेसरा, जल्हाका, अमरपुर, सदरपुर, घाघोट, अजाद नगर, डाढोता सहित 17 गावों की 38 मांग रखी। इनमें गांव जनौली में सडक़ मार्ग बनवाने, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को अपग्रेड करने, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बनवाने, शमशानघाट की चारदीवारी, दादापट्टïी के बरात घर में टीन शैड लगवाने, भूमिया दादा के पास लाईबे्ररी बनवाने, चौपाल, नालियां बनवाने तथा आस-पास के अन्य गांवों में विकास कार्य करवाने सबंधी मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर विकास एवं पंचायत मंत्री ने मांगों पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन विकास कार्यों का एस्टिमेट बनाकर शीघ्र मुख्यालय भिजवाएं, ताकि विकास कार्य पूर्ण करवाए जा सकें।
घुघेरा गांव में भगत सिंह घुघेरा के संयोजन में ग्रामीणों ने रखी मांग
वहीं गांव घुघेरा में हल्का अध्यक्ष भगत सिंह घुघेरा ने पीने के पानी के लिए बूस्टर, बारात घर, चौपाल, ओपन जिम बनवाने सहित अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र रखा। पंचायत मंत्री ने ग्रामीणों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के भीतर इन सभी मांगों का एस्टिमेट बनाकर भेजें, ताकि लोगों की सुख-सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य शुरू किए जा सके।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर जजपा किसान सैल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम डागर, तेवतिया पाल के अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह तेवतिया, तैय्यब हुसैन घासेड़ा, तुहीराम भारद्वाज, महावीर सिंह डागर धतीर के अलावा उपायुक्त कृष्ण कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल व आस-पास गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG20220717140502-300x135.jpg)
फोटो- गांव जनौली में आयोजित सभा को संबोधित करते पंचायत एवं विकास मंत्री देवेन्द्र बब्ली व मंचासीन आयोजक युवा जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेश तेवतिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मबीर तेवतिया, हल्का अध्यक्ष भगत सिंह घुघेरा व अन्य।
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG20220717140348-300x155.jpg)
फोटो- गांव जनौली में आयोजित सभा को संबोधित करते पंचायत एवं विकास मंत्री देवेन्द्र बब्ली व साथ हैं आयोजक युवा जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेश तेवतिय।
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/07/aaea-300x135.jpg)