अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयसमाजसेवाहरियाणा

जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन, रोटरी क्लब पलवल सिटी और दैनिक जागरण ने किया पौधारोपण

पलवल को साफ, स्वच्छ व पर्यावरण शुद्धी का उठाया बीडा

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल 18 जुलाई। रोटरी क्लब पलवल सिटी एवं जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पलवल व दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वाधान में आज सावन महीने के प्रथम सोमवार को पलवल केे सोहना रोड़ स्थित प्रचीन टंकेश्वर मंदिर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा त्रिवेणी के पौधे लगाए गए जिनमें पीपल, नीम व बड़ के पौधे रोप गए। बता दें कि जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पलवल पिछले पांच साल से पत्रकारों की रजिस्टर्ड संस्था है। जो पत्रकार हितों व उनके कल्याण के लिए कार्य करती हैं।
कौन-कौन रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर रोटरी क्लब पलवल सिटी के पदाधिकारी कंवर कुलदीप सिंह एडवाकेट, सचिव रितेश गोणिका, भगत सिहं डागर व संजय राणा के अलावा जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान दिनेश सहरावत, वरिष्ठ सलाहकार भगतसिंह डागर, कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा, वरिष्ठï उपाध्यक्ष गिरिराज सैनी, प्रवक्ता कुलबीर चौहान, सचिव रवि मीणा, सह-सचिव योगेश शर्मा, पूजा सैनी के अलावा संरक्षक देशपाल सौरोत, कृष्ण छाबड़ा भी मुख्यरूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पदाधिकारियों द्वारा जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ सलाहकार भगत सिहं डागर द्वारा किया गया।
निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ-साथ सामाजिक्ता में भी अपनी भूमिका निभाएगी जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन: दिनेश सहरावत
जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल के प्रधान दिनेश सहरावत ने कहा कि यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने पलवल जिले को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जाएगा। संस्था के सदस्यों द्वारा फलदार व छायादार पौधे लगाए जाएगें। पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस मुहिम से अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा ताकि पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सके।
पलवल शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के संकल्प के साथ रोटरी क्लब ने किया पौधारोपण: कुलदीप सिंह
रोटरी क्बल के कंवर कुलदीप सिहं एडवोकेट ने कहा कि सावन महीने के प्रथम सोमवार को रोटरी क्लब द्वारा टंकेश्वर मंदिर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में त्रिवेणी के पौधे लगाए गए है। जिनमें नीम,पीपल,बड़ शामिल है। पलवल शहर को साफ व स्वच्छ बनाने का संकल्प रोटरी क्लब द्वारा लिया गया है। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत खाली स्थानों पर पौधे लगाए जा रहे है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाए और उनकी देखभाल करें ताकि पर्यावरण को साफ व स्वच्छ बनाया जा सके।
टंकेश्वर मंदिर के परिसर में एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य: संजय राणा
टंकेश्वर मंदिर के पदाधिकारी एवं भाजपा के जिला सचिव संजय राणा ने कहा कि मंदिर के परिसर में एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें सामाजिक संस्थाऐं बढ़चढ़ कर भाग ले रही हंै। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए।


फोटो- पलवल के प्रचीन टंकेश्वर मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पलवल के प्रधान दिनेश सहरावत को सम्मानित करते रोटरी क्लब पलवल सिटी के कंवर कुलदीप सिंह एडवोकेट, सचिव रितेश गोणिका व कंवर संजय राणा।
फोटो- पलवल के प्रचीन टंकेश्वर मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पलवल के कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा को सम्मानित करते रोटरी क्लब पलवल सिटी के कंवर कुलदीप सिंह एडवोकेट, कंवर संजय राणा व जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पलवल के वरिष्ठ सलाहकार भगत सिंह डागर।
फोटो- पलवल के प्रचीन टंकेश्वर मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाद्दाता कुलबीर चौहान को सम्मानित करते रोटरी क्लब पलवल सिटी के कंवर कुलदीप सिंह एडवोकेट, सचिव रितेश गोणिका व कंवर संजय राणा तथा जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पलवल के वरिष्ठ सलाहकार भगत सिंह डागर व कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा
फोटो- पलवल के प्रचीन टंकेश्वर मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में पलवल की महिला पत्रकार पूजा सैनी को सम्मानित करते रोटरी क्लब पलवल सिटी के कंवर कुलदीप सिंह एडवोकेट, सचिव रितेश गोणिका व कंवर संजय राणा तथा जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पलवल के संरक्षक देशपाल सौरोत, वरिष्ठ सलाहकार भगत सिंह डागर व कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा।
फोटो- पलवल के प्रचीन टंकेश्वर मंदिर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम में सह-सचिव योगेश शर्मा और सचिव रवि मीना को सम्मानित करते जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पलवल के प्रधान दिनेश सहरावत, संरक्षक देशपाल सौरोत, कोषाध्यक्ष अजीत शर्मा व प्रवक्ता कुलदबीर चौहान व रोटरी क्लब पलवल सिटी के कंवर कुलदीप सिंह एडवोकेट, सचिव रितेश गोणिका आदि।
फोटो~जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पलवल रजिस्टर्ड का लोगो, जो पिछले पांच साल से पंत्रकारों की रजिस्टर्ड संस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button