98.6 प्रतिशत अंक लेकर डीपीएस पलवल की छात्रा मनिका रही जिला टॉपर
डीपीएस पलवल ने जिले में फिर लहराया अपना परचम
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 22 जुलाई। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के नतीजों में दिल्ली पब्ल्कि स्कूल पलवल ने जिले में अपना परचम लहरा दिया। विद्यालय की 12वीं की छात्रा मनिका ने कॉमर्स संकाय में 98.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर कोमल ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बाजी मारी। इसके अलावा साइंस में रा़धिका ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ मानसी व भूमि ने आर्ट में 94.2 प्रतिशत अंकर प्राप्त कर अपनी सफलता के झंडे गाड दिए।
शत-प्रतिशत रहा स्कूल का परिणाम
अकेडमिक हैड ज्योति आर्या ने बताया कि डीपीएस पलवल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। मनिका ने जहां 98.6 प्रतिशत अंक लिए वहीं पांच विषयों में से 3 विषयों में 100 में से 100 श-प्रतिशत अंक लेकर अपनी सफलता का परचम लहराते हुए डीपीएस पलवल का नाम रोशन कर दिया है।
ढोल-नगाडों की थाप पर बच्चों ने मनाई खुशी
आज जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुए तो बच्चों की इस बडी सफलता पर दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल परिषर में ढ़ोल-नगाडों की थाप पर जमकर जश्र मनाया गया वहीं बच्चों ने नाच-नाच कर अपनी खुशी व्यक्त की। 98.6प्रतिशत अंक लेकर जिला की टॉपर मनिका की माँ तो अतनी भावुक हो गई कि वह बेटी के रिजल्ट की खुशी से रोने लगी। उन्होंने बेटी की इस बडी सफलता का श्रेय डीपीएस पलवल व बच्ची की कडी मेहनत को दिया।
मिठाई खिलाकर व फूलों के बुक्के देकर बच्चों का किया स्वागत
इस अवसर पर विद्यालय के प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल और श्रीमती रानी लाल ने सभी विद्यार्थियों की तहेदिल से सराहना की तथा उन्हें फूलों के बुक्के देकर व मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
अध्यापकों के प्रयास एवं विद्यार्थियों की कडी मेहनत को दिया श्रेय
वहीं विद्यालय की अकेडमिक हैड ज्योति आर्या ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने इस सफलता का श्रेय ईश्वर को, विद्यालय के अध्यापकों के कड़े प्रयास एवं विद्यार्थियों की कडी मेहनत को दिया।

