अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

अग्रवाल वैश्य समाज के बुजुर्गों को मिलेगा वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान: रीना अग्रवाल

21 अगस्त वरिष्ठ नागरिक दिवस पर किया जाएगा सम्मानित

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 26 जुलाई। अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 70 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को दिए जाने वाला यह सम्मान 21 अगस्त को प्रदान किया जाएगा। उक्त जानकारी अग्रवाल वैश्य समाज की महिला जिला अध्यक्ष रीना अग्रवाल ने देते हुए बताया कि हमारे बुजुर्ग हमारे मार्गदर्शक व पथ-प्रदर्शक हैं। उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य भी है, उनके संगठन ने अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसलिए 21 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक दिवस पर हम अधिक से अधिक बुजुर्गों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
बैठक में लिया फैंसला
पलवल जिले में भी ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों को सम्मानित किया जाए इसके लिए संगठन की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल द्वारा की गई। बैठक में महिला जिला अध्यक्ष रीना अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष दीपांशु अग्रवाल, जिला मीडिया संयोजक गौरव गोयल, जिला महामंत्री बाल गोपाल, जिला सचिव हरिश्चंद्र बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, योगेश मंगला एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की पहचान कर दें जानकारी: रीना अग्रवाल
महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रीना अग्रवाल ने बताया कि पलवल जिले में भी वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। उन्होंने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों की पहचान के लिए संगठन द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें समाज के बुर्जुर्गों को चिन्हित कर उन्हें सम्मान देने के लिए संगठन के अध्यक्ष के पास लिस्ट भेजी जाएगी। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की है कि वह समाज के बुजुर्गों की पहचान कर उनकी जानकारी उन्हें दे ताकि उन्हें उचित सम्मान दिलाया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button