![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/08/1-2.jpg)
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 25 अगस्त। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि बाल कल्याण परिषद हरियाणा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है तथा समूचे हरियाणा प्रदेश में बाल कल्याण की गतिविधियों को आगे बढाने पर जोर दिया जा रहा है। क्योंकि बच्चों का विकास ही सही मायने में देश के भविष्य का विकास है। श्रीमति रंजीता मेहता पलवल के विश्राम गृह में जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पलवल द्वारा आयोजित प्रैस से मिलिए कार्यक्रम को बतौर मुख्यतिथि संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सहरावत ने की। जबकि एसोसिएशन के संरक्षक देशपाल सौरोत ने रंजीता मेहता को पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में बाल कल्याण परिषद की कार्यक्रम अधिकारी शिवानी जिंदल,जनसम्र्पक अधिकारी संजीत कुमार व पलवल जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर भी मुख्य रूप से मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सलाहकार भगत सिह डागर द्वारा किया गया।
बच्चों के भविष्य को सवारने में नहीं छोडेंगे कोई कोर कसर: रंजीता मेहता
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने पत्रकारों के समक्ष बाल कल्याण परिषद द्वारा हरियाणा प्रदेश में चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज के बच्चे
कल का भविष्य है, इसलिए विभाग द्वारा बच्चों के भविष्य को सवारने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के 5 जिलों में डिजिटल क्लासिज शुरू कर दी गई है जिसमें 6 कक्षा से 12 कक्षा के बच्चे निशुल्क अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। तथा डिजिटल कक्षाओं के माध्यम से बच्चों के लिए एसएससी, रेलवे, बैंकिंग की प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी भी करवाई जाएगी। जो सामान्य बच्चों से नोमिनल रेट पर तथा गरीब बच्चों के लिए फ्री होगी। पलवल जिले में भी जहां बच्चों के विकास के लिए योजनाऐं चलाई जा रही है वहीं महिलाओं को रोजगार में दक्ष करने के लिए भी कार्यक्रम चलाए जा रहे है,जिसके तहत सिलाई,कटाई,ब्यूटीशियन आदि अनेक प्रकार के कोर्स चलाए जा रहे हैं।
निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से अपने दायित्व का निर्वाह करना करें पत्रकार: देशपाल सौरोत
जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक देशपाल सौरोत ने कार्यक्रम के अंत में अपने संबोधन में सभी पत्रकारों की ओर से श्रीमति रंजीता मेहता का पलवल आगमन पर धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। वहीं देश-प्रदेश के विकास में भी अपनी अहम भूमिका का निर्वहण करता है। उन्होंने उपस्थित सभी पत्रकारों से भी आह्वान किया कि आज हर वर्ग पत्रकार की ओर आशाभरी निगाहों से देखता है इसलिए हम पत्रकारों को भी निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से अपने दायित्व का निर्वहण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य मे बढ़-चढक़र भाग लेती है।
कौन-कौन हैं जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन में
बात दें कि जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन पत्रकारों की एक रजिस्टर्ड संस्था है तथा यह पलवल जिला सहित देशभर में पत्रकारों के कल्याण के लिए कार्य करती है। एसोसिएशन में पलवल जिले के लगभग सभी राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक प्रमुख समाचार पत्रों के अलावा देश-प्रदेश के नेशनल व प्रादेशिक टीवी चैनलों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इसमें संरक्षक मंडल में दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ देशपाल सौरोत, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अंकुर अगनीहोत्री, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अनूप पराशर, पंजाब केसरी के बलराम गुप्ता व दैनिक भास्कर डिजीटल के कृष्ण छावड़ा हैं वहीं दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ भगत सिंह डागर सलाहकार की भूमिका में हैं तो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के धुरंधर पत्रकार टोटल टीवी, टाईम्स नाऊ, न्यूज-18, पंजाब केसरी टीवी व खबरें अभी तक व पब्लिक ऐप न्यूज चैनलों के जिला ब्यूरो चीफ दिनेश सहरावत एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं तथा डीडी न्यूज के गिर्राज सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष व अमर उजाला के प्रवीण बैंसला उपाध्यक्ष, जी न्यूज व ई-टीवी के ब्यूरो प्रमुख रूस्तम जाखड़ महासचिव व सर्वोदय टीवी इंडिया के एडिटर रवि मीना सचिव तथा खबर फास्ट के योगेश शर्मा सह-सचिव की भूमिका में हैं। वहीं हिन्दुस्तान समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ अजीत शर्मा कोषाध्यक्ष व एमएच-1 के सौरभ वर्मा सह-कोषाध्यक्ष जबकि दैनिक जागरण के कुलबीर चौहान प्रवक्ता व अमर उजाला के फोटोग्राफर कपिल शर्मा मिडिया कोऑडीनेटर की जिम्मेदारी में है। वहीं पत्रकार उधम बैंसला के अलावा वरिष्ठ महिला पत्रकार ज्योति खंडेलवाल व पूजा सैनी आदि सदस्य के रूप में शामिल हैं।
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/08/2-2-300x135.jpg)
जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी।
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220824-WA0066-300x149.jpg)
जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी।
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220824-WA0070-300x165.jpg)
जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी।
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220824-WA0054-1-300x223.jpg)
जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी।
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220824-WA0052-300x135.jpg)
जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी।