हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि सडक़ मार्ग से आकर प्रधानमंत्री देखें फरीदाबाद की दुदर्शा: सुमित गौड़
प्रधानमंत्री आगमन ऐ एक दिन पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड ने पत्रकार सम्मेलन में बताई फरीदाबाद की दुर्दशा की कहानी
![](https://deshaajtak.com/wp-content/uploads/2022/08/fbd.jpg)
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से प्रदेश प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव जैसे बडे पदों पर रहे फरीदाबाद जिला में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़ प्रधानमंत्र नरेन्द्र मोदी के फरीदाबाद आगमन से एक दिन पूर्व भाजपा सरकार में बैठे नेताओं पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा है कि बुधवार को ग्रेटर फरीदाबाद में बने अमृता अस्पताल का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर के बजाए अगर सडक़ मार्ग से आते तो उन्हें फरीदाबाद शहर के वास्तविक विकास का पता चला जाता। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने जानबूझकर प्रधानमंत्री का रूट हेलीकॉप्टर से बनाया है ताकि उनकी नाकामियों उजागर न हो सकें। श्री गौड़ मंगलवार को सेक्टर-10 स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सोलंकी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल कुमार नेताजी तथा युवा समाजसेवी वरूण बंसल आदि मुख्यरूप से मौजूद थे।
भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी की दुर्दशा कह रही अपनी कहानी यहां सडक़ों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सडक़ें है प्रधानमंत्री जी: सुमिज गौड
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपाईयों की स्मार्ट सिटी की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है, हालात यह है कि सडक़ों पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सडक़ें है और हरियाणा सरकार और प्रशासनिक अधिकारी अपनी फजीहत होने से बचाने के लिए केवल उन सडक़ों को बनवा दिया है, जहां से प्रधानमंत्री का काफिला आएगा और जाएगा, जबकि शहर की सडक़ों की हालत किसी से छुपी नहीं है, अगर दिल्ली से फरीदाबाद सडक़ मार्ग से प्रधानमंत्री आएं तो उन्हें शहर के वास्तविक विकास का पता चल जाएगा।
पिछले आठ सालों में फरीदाबाद को मिला भ्रष्टाचार और घोटाले पर घोटाले: सुमित गौड
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने आठ सालों में शहर का विकास करने के बजाए जनता के खून पसीने की कमाई को भ्रष्टाचार के नाम पर हड़पने का काम किया है। नगर निगम का 200 करोड़ का घोटाला तो उदाहरण मात्र है, ऐसे अनेकों घोटाले है, जिसके माध्यम से शहर के विकास पर लगने वाले पैसे को अधिकारियों व भाजपा ने डकारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सेक्टर-88 अमृता अस्पताल के आसपास की सडक़ों को दुरूस्त करवा दिया गया है और सभी अतिक्रमण को हटवा दिया गया है, जबकि प्रधानमंत्री अगर नहरपार की कालोनियों व अंदरूनी सडक़ों को दौरा करें तो उन्हें फरीदाबाद के विकास की सच्चाई का पता चलेगा। यहां सरकार के नाम पर आने वाले फंड से विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार करके बंदरबांट होती है। सुमित गौड़ ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री फरीदाबाद शहर में आ रहे है, ऐसे में भाजपा नेताओं को एक कमेटी बनाकर शहर के विकास के लिए बड़ी परियोजनाओं की मांग उनके समक्ष रखनी चाहिए थी, लेकिन भाजपा नेता शहर का विकास नहीं बल्कि विनाश चाहते है इसलिए उन्होंने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई, इससे साबित होता है कि भाजपा सरकार की नीति और नीयत दोनों ही खराब है। उन्होंने कहा कि जनता भी अब भाजपा सरकार की सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है और आने वाले समय में वोट की चोट से इस सरकार को जवाब देने का काम करेगी।
माता अमृतानंदमयी का जताया आभार
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि इतना बड़ा अस्पताल फरीदाबाद में शुरू होने वाला है, जिसके लिए वह माता अमृतानंदमयी का आभार जताते है।