
दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली से लोग भरेंगे हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की हुंकार: यशपाल नागर
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 1 सितंबर। लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने कहा है कि 4 सितंबर की दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली देश में राजनैतिक फिजा बदलने का कार्य करेगी। उन्होंने दावा किया कि रैली में जुटने वाली लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ देश के साथ-साथ हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की हुंकार भरेगी क्योंकि इतिहास गवाह है जब-जब भी दिल्ली के रामलीला मैदान से लोगों ने आवाज बुलंद की है तब-तब इसका सबसे ज्यादा असर हरियाणा की राजनीति पर पडा है। उन्होंने कहा कि रैली को लेकर लोगों में भारी जोश है तथा इस रैली में पलवल और फरीदाबाद दोनों जिलों की भी भारी संख्या में भागीदारी होगी तथा बृज के लोग रैली में अपनी एक अलग छाप छोडेंगे। श्री नागर पलवल के होटल पॉश में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ युवा कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
कई गावों का दौरा कर रैली में पहुंचने की कि अपील
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी नागर ने इससे पूर्व कांग्रेस की हल्ला बोल रैली को सफल बनाने के लिए आज बृहस्पतिवार को पलवल जिले के गांव बडौली, कुशक, भिडूकी, होडल भुलवाना तुमसरा में आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को रैली में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारियां भी सोंपी।
भाजपा सरकार का ढोल अब फट चुका है: नागर
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा राज में भ्रष्टाचार व लूट का खुला खेल खेला जा रहा है। नौकरी से लेकर विकास कार्यो में भ्रष्टाचार का बोल-बाला है। यही कारण है कि हरियाणा के युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मार झेलने को मजबूर हैं। रिकॉर्डतोड बेरोजगारी, महंगाई, अहंकार व अग्निपथ योजना के विरोध में ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली इस सरकार का ढोल अब फट चुका है और उस ढोल में नोटों के बंडल, भर्तियों के लीक पेपर और कोरी आंसर शीट निकल रही है। उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा भर्ती घोटाले’ और नौकरियों में रिश्वत की मार से हरियाणा के युवा का भविष्य बचाने के लिए अब कांग्र्रेस पार्टी ने संघर्ष का रास्ता अख्तियार कर लिया है तथा अब हरियाणा में बदलाव होकर रहेगा तथा निश्चित तौर पर नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सर प्रदेश का ताज सजेगा और फिर से पलवल और फरीदाबाद के दिन बदलेंगे। उन्होंने कहा कि पलवल को जिला बनाने से लेकर फरीदाबाद में जितनी भी विकास परियोजनाएं दिखती हैं वह सभी कांग्रेस सरकार की दैन हैं।
कांग्रेस ने न सिर्फ आजादी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई, बल्कि आजादी के बाद भारत को बेहतर व विकासशील देश बनाने का काम किया: यशपाल नागर
वरिष्ठ नेता यशपाल नागर ने कहा कि भाजपा ने पिछले आठ साल में केवल लोगों को जातपात व धर्म के नाम पर लड़ाने का काम किया है। जबकि कांग्रेस ने न सिर्फ आजादी आंदोलन में अहम भूमिका निभाई, बल्कि आजादी के बाद भारत को बेहतर व विकासशील देश बनाने का काम किया। आज जिस कम्प्यूटर युग में बच्चे अपना भविष्य संवार रहे हैं, वह सब कांग्रेस की देन है। बड़े-बड़ेे उद्योग, देश में आईआईटी की बात हो या फिर मेडिकल कालेजों की बात हो, बड़े-बड़े विश्वाद्यालय सभी कांग्रेस की देन है। कांग्रेस ने जो कुछ आजादी के बाद देश के विकास में योगदान देने वाली संस्थाओं को बनाया, आज भाजपा उन संस्थाओं को बेचने का काम कर रही है। देश की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।


फोटो-होडल विधानसभा क्षेत्र के गावों में आयोजित नुक्कड सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर लोगों को रैली में पहुंचने का न्यौता देते हुए, साथ हैं युवा प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर।

फोटो-होडल के तुमसरा गांव में आयोजित नुक्कड सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यशपाल नागर लोगों को रैली में पहुंचने का न्यौता देते हुए, साथ हैं युवा प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर।