देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 4 सितंबर। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल के डा. मंगलसेन ऑडिटोरियम से वर्चुअल माध्यम द्वारा राज्य की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। इसी क्रम में जिला पलवल के जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला, विधायक होडल जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, उपायुक्त मुनीष शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त हितेश मीणा व नगराधीश द्विजा भी मुख्यरूप से मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में हजारों करोडो रुपए के विकास कार्य करवाकर दिखाई पारदर्शीता: गुर्जर
केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जनता ने देखा है कि सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था का परिवर्तन कैसे होता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में हजारो करोडो रुपए के विकास कार्य करवाकर एक परिवर्तन करके पारदर्शीता दिखाई है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल से पूरे प्रदेश में करीब 2010 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए हैं। अकेले पलवल जिले में लगभग 139 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया है, जिनमें क्रमश: पलवल हथीन उटावड़ रोड को चार लेन बनाने का कार्य जिस पर 73 करोड 81 लाख रुपए की लागत आएगी और यह कार्य आगामी 18 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसी तरह 2 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छांयसा, 3 करोड़ 73 लाख रुपए की लागत से कलसाड़ा पीएचसी, 94 लाख रुपए की लागत से उटावड़ पीएचसी भवन का विधिवत उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उटावड पीएचसी में भी अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह चिकित्सकों सहित अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। गांव बंचारी में 10 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत से हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के बनाए गए 66 केवी एआईएस सब स्टेशन का उद्घाटन व गांव हरफली में 47 करोड 80 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले 220 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास किया। इस स्टेशन के बन जाने से करीब 20-25 गांवों को इसका लाभ मिलेगा। होडल व हसनपुर में लगभग 20 लाख रुपए की लागत से मृदा परिक्षण प्रयोगशाला बनाई गई हैं। इन लैबों से किसानों को बहुत फायदा होगा, जिससे कि वे अपने खेतों की मिट्टïी की उर्वरा शक्ति की जांच करवा सकेंगे। उन्होंने कहा कि गत 8 वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश का विकास गति के साथ हुआ है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भी विकास को गति मिली है,जो अपने आप में एक मिसाल है। हरियाणा राज्य सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे है। प्रदेश में योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी मिल रही है। प्रदेश में वर्तमान सरकार बनने पर हरियाणा एक हरियाणवी एक का नारा दिया गया था, उसी के आधार पर समान रूप से विकास कार्य किए जा रहे है। प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भरसक प्रयास किया गया है। प्रदेश में क्वालिटी कंट्रोल अथॉरिटी का गठन किया जाएगा। विकास कार्यों में गति व गुणवत्ता देखने को मिलेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि विकास से संबंधित फैसले जो मुख्यमंत्री लेते है उन्हें प्रशासनिक अधिकारी तेजी से पूरा करें, क्योंकि सरकार फैसले लेती है और उन्हें अमलीजामा पहनाने का कार्य अधिकारी करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में लोकसभा फरीदाबाद क्षेत्र में सडक़, अस्पताल, महाविद्यालय, विद्यालय, आरओबी, आरयूबी, नहरें, पेयजल व्यवस्था, 24 घंटे बिजली जैसे विकास कार्य रफ्तार से किए जा रहे हैं।
पलवल में हो रहे अभूतपूर्व विकास, नहीं रहने दी धन की कमी: दीपक मंगला
पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने केंद्रीय राज्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ रुपए के विकास कार्यों की बयार बह रही है। चारो तरफ विकास कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए किसी भी विधानसभा क्षेत्र में धन की कोई कमी आडे नहीं आने दी है।
पलवल एक ग्रामीण जिला है: उपायुक्त मुनीष शर्मा
उपायुक्त मुनीष शर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पलवल एक ग्रामीण जिला है। भारत की आत्मा गांवों में बसती है। ग्रामीण आत्मीयता का विकास करने के लिए समय के साथ-साथ शहरीकरण भी जरूरी है, जिसके तहत लोगों को मूलभूत सुविधाएं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा प्रदान करने भी आवश्यक है। यहां के लोग काफी मेहनती व मिलनसार हैं, जिससे आगे चलकर पलवल पल्लवित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायकों द्वारा जो भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, उनको पूरा करवाने में जिला प्रशासन कृत संकल्प है।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, हथीन के एसडीएम लक्ष्मी नारायण, उपनिदेशक कृषि डा. पवन शर्मा, सिविल सर्जन डा. लोकवीर, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र यादव, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के कार्यकारी अभियंता हंसराज, अन्य गणमान्य व्यक्ति व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply