सुमित गौड़ के नेतृत्व में सैकड़ों वाहनों का काफिला हुआ दिल्ली रवाना
दिल्ली की ‘हल्ला बोल’ रैली में फरीदाबाद से सुमित गौड के दिखाया अपना दम
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की ‘हल्ला बोल’ रैली में फरीदाबाद से हजारों लोगों ने शामिल होकर भाजपा सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। इस रैली की सफलता के बाद देश व प्रदेश से भाजपा सरकार के पतन की ऐसी शुरूआत होगी, जो इस तानाशाह सरकार को सत्ताविहिन करके ही रूकेगी। उक्त वक्तव्य हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश सचिव रहे फरीदाबाद के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने हल्ला बोल रैली में शामिल होने जा रहे लोगों के काफिले को झंडी दिखाकर रवाना होने से पूर्व व्यक्त किए।
सरकार की नीतियों से जनता पूरी तरह से त्रस्त: सुमित गौड
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़ ने कहा कि इस रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आमजन में खासा उत्साह नजर आ रहा है, इससे यह साबित हो गया है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से जनता पूरी तरह से त्रस्त है, आज पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे है, दूध, पनीर जैसे वस्तुओं पर भी सरकार ने जीएसटी लगा दी है, जो सरकार की औछी मानसिकता को दर्शाता है। श्री गौड़ ने कहा कि चुनावों से पूर्व झूठे प्रलोभन व वायदे करके सत्ता हथियाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र के एक भी वायदे को पूरा नहीं किया, आज देश में महंगाई, भ्रष्टाचार का बोलबाला है, पढ़ा लिखा युवा बेरोजारी का दंश झेल रहा है और फरीदाबाद की बात की जाए तो यहां भाजपाईयों की स्वयंभू स्मार्ट सिटी बदहाली के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में लोग बिजली, पानी, टूटी सडकें, सीवरेज जैसे बुनियादी सुविधाओं की कमी झेल रहे है, जबकि भाजपा सरकार कागजों में विकास की बातें करके लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन अब जनता इस झूठी सरकार की बहकावे में आने वाली नहीं है और आने वाले चुनावों में वोट की चोट से इस सरकार को करारा जवाब देगी।