किसान विरोधी निर्णय ले रही भाजपा सरकार-नीरज गुप्ता
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने की धान के निर्यात पर एक्साइज ड्यूटी लगाने की निंदा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि धान के निर्यात पर 20 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी और टूटे चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का फैसला पूरी तरह से किसान विरोधी है और इस फैसले से बदहाली के दौर से गुजर रहे किसानों पर और बोझ पड़ेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले आठ सालों में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसान विरोधी फैसले लेकर किसानों को उजाडऩे का काम किया है, आज किसान सरकार की नीतियों से इस कद्र परेशान है कि इस सरकार को अब सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुका है।
किसान विरोधी फैसले ले रही है सरकार: नीरज गुप्ता
प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता ने यहां जारी प्रेस बयान में केंद्र सरकार द्वारा गैर-बासमती चावल के निर्यात पर 20 फीसदी शुल्क और टूटे चावल के निर्यात पर रोक लगाने के फैसला पूरी तरह से किसान विरोधी है। क्योंकि, इससे रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते पैदा हुए हालात और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनाज की ऊंची कीमतों का लाभ देश के किसानों को नहीं मिल पाएगा इसलिए इस फैसले को तुरंत वापिस लेना चाहिए। नीरज गुप्ता ने कहा कि कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार सरकार की देन है, जनता आज भाजपा को सत्ता सौंप अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। नीरज गुप्ता ने कहा कि एक तरफ मनोहर सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की बात कहती है, जबकि दूसरी ओर हरियाणा में आए दिन घोटाले हो रहे है। फरीदाबाद नगर निगम का 200 करोड़ का बड़ा घोटाला यह साबित करता है कि सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि व अफसर जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई के दोनों हाथों से लूटने में लगे है, लेकिन कांग्रेस जनता की कमाई को ऐसे नहीं लूटने देगी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आम जनता की आवाज बनकर सडक़ से लेकर विधानसभा तक सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेगी।