Deprecated: Optional parameter $query_type declared before required parameter $number is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 849

Deprecated: Optional parameter $order declared before required parameter $number is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 849

Deprecated: Optional parameter $custom_content declared before required parameter $content is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 984

Deprecated: Optional parameter $paragraph_number declared before required parameter $content is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 984

Deprecated: Optional parameter $depth declared before required parameter $output is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451

Deprecated: Optional parameter $args declared before required parameter $output is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-mega-menu.php on line 451

Deprecated: Optional parameter $sub_title declared before required parameter $the_post is implicitly treated as a required parameter in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/plugins/class-tielabs-fbinstant-articles.php on line 100
फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन के दीपावली मिलन समारोह की चारों ओर रही धूम – DeshAajTak
अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन के दीपावली मिलन समारोह की चारों ओर रही धूम

केन्द्रीय मंत्री, हरियाणा के केबिनेट मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारियोंं व बडी संख्या में जिले के पत्रकारों ने की शिरकत


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 16 अक्तूबर। फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के केबिनेट मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारियोंं व बडी संख्या में जिले के पत्रकारों ने शिरकत की। सेक्टर 10-11 डिवाईडिंग रोड पब बने भव्य समर ग्रांड बेंक्विट हाल में शनिवार की देर रात तक करीब पांच घंटे तक चले इस दीपोत्सव में जलाए गए दीपों ने अपनी खूब छटा बिखेरी। कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का जहां बुक्के देकर व पटका पहनाकर स्वागत किया गया वहीं उन्हें एसोसिएशन की ओर से एक-एक मोमेंटो देकर इस यादगार पलों उनको जीवन में सजोने का प्रयास किया गया जो नजारा देखने लायक था वहीं सभी अतिथियों ने फरीदाबाद की खुशहाली, सुख समृद्धि के लिए एक-एक दिया जलाकर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
दीपावली पर लें स्वच्छ पत्रकारिता का संकल्प: कृष्णपाल गुर्जर
इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पत्रकार के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष एक जैसे होते हैं और वे शासन-प्रशासन की कमियों को उनसे रूबरू करवाते हैं। ऐसे में पत्रकारिता में निष्पक्षता बहुत अहम होती है। इस दीपावली पर सभी पत्रकार स्वच्छ पत्रकारिता का संकल्प लें।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने पत्रकार और पत्रकारिता के महत्व पर डाल प्रकाश
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी पत्रकार और पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंंन कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है इसलिए वह निश्पक्ष छवि के साथ पत्रकारिता करें।
सरकार हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए निभा रही अपनी भूमिका: अजय गौड
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने कहा कि पत्रकार कई चुनौतियो का सामना करते हैं। ऐसे में सरकार हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए अग्रिण भूमिका निभाती रही है।
पत्रकारिता में बढ़ती महिलाओं की संख्या महिला सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष प्रमाण: सीमा त्रिखा
बडख़ल की विधायक एवं हरियाणा सरकार की पूर्व मुख्य संसदीय सचिव समकक्ष मंत्री हरियाणा सरकार रहीं सीमा त्रिखा ने पत्रकारिता में बढ़ती महिलाओं की संख्या पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये महिला सशक्तिकरण का प्रत्यक्ष प्रमाण है और पीएम मोदी के शासन में इसे लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है।
फरीदाबाद के पत्रकार बेहद जागरुक: राजेश नागर
तिगांव के भाजपा विधायक राजेश नागर ने कहा कि फरीदाबाद के पत्रकार बेहद जागरुक हैं और हमेशा शासन-प्रशासन का जनहित में सहयोग करते हैं।
वर्तमान में पत्रकारिता भी आधुनिक हो गई है: दीपक मंगला
पलवल के भाजपा विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने सभी को दीपावली पर सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता भी आधुनिक हो गई है और अब लोग भी जागरुक हो गए हैं। ऐसे में मीडिया का दायित्व भी बढ़ गया है। पत्रकारों को शासन व प्रशासन की दिखाई गई कमियों को भी सकारात्मकता से लेते हुए उनका समाधान करना चाहिए वहीं सरकार की जनहित की योजनाओं को भी जनता के समक्ष लाना चाहिए।
पत्रकारों के साथ हर परिस्थिति में साथ खड़े हैं: नयनपाल रावत
वहीं पृथला के विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि वे पत्रकारों के साथ हर परिस्थिति में साथ खड़े हैं। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए एक गीत भी प्रस्तुत किया।
पत्रकारिता के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का भी बखूबी वहन कर रहे हैं पत्रकार: नीरज शर्मा
विधायक नीरज शर्मा ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि अब पत्रकार पत्रकारिता के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का भी बखूबी वहन कर रहे हैँ।
कोरोना के समय में मीडिया ने जो कार्य किया है वह सराहनीय: नरेन्द्र गुप्ता
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि कोरोना के समय में मीडिया ने जो कार्य किया है वह सराहनीय है और आज जब एक साथ दीवाली मना रहे हैं तो ऐसे में मीडिया का बेहद अहम योगदाान रहा है।
अपनी पत्रकारिता में तीखापन कायम रखें पत्रकार: राजीव जेटली
भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली ने पत्रकारों से अपनी पत्रकारिता में तीखापन कायम रखने की अपील की।
पत्रकारिता की चुनौतियों को वे भली-भांति समझते हैं: विपुल गोयल
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकारिता की चुनौतियों को वे भली-भांति समझते हैं। उन्होने कहा कि दीपावली पर वे यही कामना करते हैं कि ये दीवाली पत्रकारों के लिए नई उम्मीद और आशा की नई किरण लेकर आए।
पत्रकार समाज का आईना होता है: करण दलाल
वहीं पूर्व मंत्री एवं काग्रेस के वरिष्ठ नेता करण दलाल ने पत्रकारों को दीपावली की बधाई देते हुए देश की सुख स्मृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है।
शारदा राठौर ने भी दी पत्रकारों बधाई
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर ने पत्रकार संस्थाओं को बधाई देते हुए उनके प्रयास की सराहना की और कहा कि पूरी टीम को देखकर उन्हें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जिले में पत्रकारिता का स्तर और ऊंचा होगा और लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
पत्रकारों के हर सुख-दुख में साथ खडा हूं: सुमित गौड
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमित गौड ने पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके हर सुख दुख में साथ निभाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की पत्रकारिता पूरे देश में मिशाल है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित योगेश गौड, वरिष्ठ नेता गिरीश भारद्वाज व मनोज अग्रवाल, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीरज गुप्ता, पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस के कोटार्डीनेटर जगन डागर, आप के वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी अपने-अपने संबोधन में सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दते हुए पत्रकारों का हौंसला बढ़ाया।
ये माननीय भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोडा, समाजसेवी एवं प्रापर्टी मास्टर के डायरेक्टर पॉरस राय, भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा के सह- मीडिया प्रभारी रंजीत रॉवल, समाजसेवी तरूण जैन, जिले के प्रमुख व्यावसायी राकेश जैन, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा व एडवोकेट दिशा(गोगला)त्रिखा, पूर्व मेयर सुमनबालाल, डीपीआरओ बिजेंद्र गौतम, संजय एपीआरओ, सुनीता, अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, साईं सेवक मोतीलाल गुप्ता, डीपीएस के प्रो. वाइस चेयरमैन रोहित जैन, मॉडर्न डीपीएस के चेयरमैन राजीव गिरधर गोल्डी, वरिष्ठ उद्योगपति एसएस मान, मुकेश अग्रवाल, एचके बत्रा, आशीष जैन, अभिषेक जैन, जेपी मल्होत्रा, कृष्ण कोशिक, पीजेएस सरना, प्रवीन पाराशर, वीरभान शर्मा, पंकज रामपाल, मनोज आहुजा, कुलदीप साहनी, प्रियंका अग्रवाल, आशु मेहरा, सुरेशचंद्र, दीपक यादव, बीडी शर्मा, डा. रोहित गुप्ता, डा. युवराज, डा. सुजोय, डा. विशाल खुराना, राजेश शर्मा, जेपी नागर, वासुदेव अरोड़ा, केपी तेवतिया, जसवंत पंवार,सुरेंद्र शर्मा बबली, एडवोकेट एनके गर्ग, अश्विनी त्रिखा, भोगला त्रिखा, गोल्डी अरोड़ा, पारस राय, आईएस यादव, सूबे सिंह, डा. एसएन भारद्वाज, नवीन चौधरी, विकास भाटिया बंटी, विकास चौधरी, सुरेश बंसल, ईश्वर दयाल, रामकिशोर अग्रवाल, अरुण बजाज, राजकुमार अग्रवाल, बीके मुन्नी दीदी, बीके पूजा, बलदेव अलावलपुर, धर्मबीर भड़ाना, राजेंद्र शर्मा, वीपी गोयल, राजन मुथरेजा, गोपाल शर्मा, राजेश टुटेजा सहित अनेक उद्योगपति, शिक्षाविद, राजनीतिक व सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोग मौजूद रहे।
फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी
इस मौके पर फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान एवं पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ महावीर गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अनुशासन कमेटी के चेयरमैन दैनिक ट्रिब्यून के ब्यूरो चीफ देशपाल साौरोत, वरिष्इ उपाध्यक्ष एवं पंजाब केसरी दिल्ली गे्रटर फरीदाबाद के प्रभरी राजेश नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ धीरेंद्र राजपूत, कोषाध्यक्ष एवं विराट वैभव के ब्यूरो चीफ खेमचंद गर्ग, महासचिव एवं जी न्यूज चैनल के नरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष एवं हिंदुस्तान टाइम्स से सुभाष शर्मा, उपाध्यक्ष एवं अमर उजाला से धनंजय चौहान, पायनियर से राजेश पुंजानी, सचिव एवं हिंदुस्तान एक्सप्रैस के ब्यूरो चीफा मनोज तोमर, हरियाणा अब तक से पुष्पेंद्र राजपूत, प्रवक्ता एवं एनडीटीवी व सिटी न्यूज 100 से विनीश शर्मा, फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज से धमेन्द्र प्रताप सिंह, नवभास्कर के ब्यूरो चीफ योगेश अग्रवाल, टीवी न्यूज 9 से सुनील चौधरी, हिंदुस्तान विजन के ब्यूरो चीफ सुरेश गौतम, हिन्दुस्तान अब तक से दिनेश भारद्वाज, ईटीवी भारत व हिंदी खबर से प्रेम खान, जनता टीवी से वीडियो जर्नलिस्ट शिवम शर्मा, अटल हिंद के ब्यूरो चीफ योगेश गर्ग, उदय भास्कर के ब्यूरो चीफ पंकज गर्ग, हिंदुस्तान तहलका के ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता, पंजाब केसरी दिल्ली के ब्यूरो चीफ राकेश देव, जीटीवी से रुस्तम जाखड़, टोटल टीवी फरीदाबाद व पलवल के प्रभारी दिनेश सहरावत, वी न्यूज से जितेंद्र वत्स, पंजाब केसरी से नितिन बंसल, सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।
महिला पत्रकार एसोसिएशन
महिला पत्रकार एसोसिएशन की ओर से प्रधान पूजा शर्मा के अलावा महासचिव एवं डेली न्यूज एक्सप्रैस से ज्योति शर्मा, प्रवक्ता एवं संचार न्यूज से मानसी अरोड़ा, सर्वप्रिय भारत से ऊषा शर्मा, वाईस ऑफ फरीदाबाद से दीपा मिश्रा, हर खबर हरियाणा से गौरी, डेली हिंद से कोमल गुप्ता, भारत डेली न्यूज से मीनू मिश्रा, एशिया मैट्रो से ज्योति सिंह, हिंदुस्तान तहलका से पूजा भारद्वाज, संचार न्यूज से भावना ठाकुर, पूजा भारद्वाज, पायनियर हरियाणा से नम्रता, ओनिका, नेशनल सांचा से ब्यूरो चीफ नैन्सी मिश्रा व पूजा राठौर, सिटी न्यूज 100 से आंचल, न्यूज स्टोडियो 18 से पूनम दत्ता, अलावइव न्यूज से पूनम चौहान, डेली न्यूज एक्सप्रैस से आरती शर्मा, डीआईएन न्यूज से वंदना तुली, न्यूज टुडे से दीप्ती समेत अन्य महिला पत्रकार मौजूद रहीं।

फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।
फोटो- फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन व महिला पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, उद्योगपति, शिक्षाविद, समाजसेवी व अन्य।


Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button