ब्यूरो रिपोर्ट/देश आजतक
पलवल/पृथला, 14 अक्तूबर। पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव जनौली में पिछले कई वर्षों से व्याप्त समस्याओं को लेकर ग्रामवासियों का गुस्सा सर चढक़र बोला। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में जिला सचिवालय पहुंचे और प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सोंपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व धर्मबीर ठोंडा कर रहे थे। जबकि इस मौके पर उनके साथ बालकराम, रामबीर सिंह, मोहर सिंह पूर्व सरपंच, दीचंद तेवतिया, योगेन्द्र, अनिल, देवन, तेजसिंह, त्रिलोक, सुरेन्द्र, मोहन, संजय, नंद किशोर, श्याम, प्रदीप, बब्ली, रणसिंह व योगेश तेवतिया आदि मुख्यरूप से मौजूद थे।
कई वर्षों से जनौली में व्याप्त हो गई हैं समस्याएं ही समस्याएं: धर्मबीर ठोंडा
नयागांव-जनौली सडक की है दुर्दशा
धर्मबीर ठोंडा ने बताया कि ग्राम जनौली राजनैतिक उपेक्षा का शिकार है यहां वर्षों से समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि नया-गांव फजलपुर से गांव जनौली तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी सडक़ बहुत ही जर्जर हालत में पड़ी हुई है। इस सडक़ का कई साल से बुरा हाल है जिससे आने-जाने मेें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सडक़ में जगह-जगह बने गड्डों के चलते कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं।
जनौली में है जलभराव की बडी समस्या
इसके अलावा गांव में जलभराव की बडी समस्या बनी हुई है। जिसके चलते गांव में गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा मंडराने लगा है। हालात इतने खराब हैं कि लोगों के घरों और रसोई के चूल्हा तक पानी पहुंच चुका है।
स्कूलों में नहीं है पूरा स्टाफ
वहीं गांव जनौली में स्थित दोनों सरकारी स्कलों(लडकियों एवं लडकों के स्कूल में अध्यापकों की भारी कमी है। धर्मबीर ठोंडा ने कहा कि पिछले कई सालों से गांव जनौली के साथ सौतेला व्यवहार बरता जा रहा है यहां विकास की भारी कमी है तथा गांव को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। गांव वासियों की जन सुविधाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने सभी समस्याओं का अविलंब निराकरण करने की मांग की।