पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. दलबीर सिंह के सपनों को पूरा कर रहीं हैं कुमारी सैलजा: राकेश तंवर
पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर पृथला में कार्यक्रम का आयोजन
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 30 अक्तूबर। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. चौधरी दलबीर सिंह की पुण्यतिथि पर आज पृथला में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। असंगठित कामगार और कमर्चारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर के संयोजन में आयोजित इस समारोह में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
आम गरीब, शोषित, पीडित, कामगार व किसानों के हितार्थ रहा चौधरी दलबीर का जीवन: राकेश तंवर
असंगठित कामगार और कमर्चारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर ने कहा कि स्व. चौधरी दलबीर सिंह का समस्त जीवन आम गरीब, शोषित, पीडित, कामगार व किसानों के हितार्थ जाति, धर्म का भेदभाव किये बिना शिक्षा और संस्कारों के लिए कार्य करते रहें। वह हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर केन्द्र में मंत्री रहे। कांग्रेस नेता राकेश तंवर ने चौधरी दलबीर सिंह को पुष्पांजलि अर्पित करने के दौरान कहा किचौधरी दलबीर सिंह जी संघर्ष कर रहे लोगों के पक्ष में जीवन भर लडते रहे, चौधरी साहब ने बाबा साहेब अम्बेडकर की सीख अपनाकर सबसे पहले स्वयं को शिक्षित किया और रोहतक के सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन की फिर 1957 के पंजाब आम चुनाव जीत कर जनहित की राजनीती में पदार्पण किया, चौधरी साहब सिरसा से भारत की चौथी, पांचवीं और सातवीं लोकसभा में सांसद रहे। जमीनी कार्य करने के अनुभवी और शिक्षित नेता के तौर पर उन्हें सिंचाई मंत्रायल में 1957-62 तक उपमंत्री नियुक्त किया गया, फिर 1971 से 73 तक पेट्रोलियम और रसायन के उप केंद्रीय मंत्री, 1973 से 74 तक भारी उद्योग मंत्री, 1974-75 निर्माण और 1975 से 77 में आवास और शिपिंग और परिवहन मंत्री रहे। फिर 1980-82 में पेट्रोलियम, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री और ऊर्जा – पेट्रोलियम मंत्री रहे 1982-83 मेंढ्ढ अपने जीवन के अंतिम समय में भी 1983-84 में कोयला विभाग में कार्यभार संभाला, यह बताना इसलिए जरुरी है क्योंकि आज कि युवा पीढी को इतिहास की जानकारी तोडमरोड कर दी जा रही है और कुछ तो शिक्षकों को भी इतनी जानकरी नही होती कि वो विद्यार्थियों को बता सकेंढ्ढ इसलिए मैं दोहराना चाहता हूँ कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और ्रढ्ढष्टष्ट के महासचिव रहने वाले चौधरी दलबीर सिंह जी 36 बिरादरी के सर्वमान्य नेता थे, उन्होंने न केवल हरियाणा बल्कि देश में आम आदमी का मान बढाया। यह भारतीय संविधान का दिया हौंसला था कि जब लोग आजादी के अर्थ को समझने का प्रयास कर रहे थे, उस समय चौधरी साहब ने खुद को राष्ट्रीय स्तर के नेता के रूप में स्थापित किया और साथ ही अपनी संतानों को भी उच्च शिक्षा दिलाई।
पिता के आदशों पर चलकर पुत्री कुमारी सैलजा ने भी पूरे देश में नाम कमाया और हरियाणा का किया सर उंचा: राकेश तंवर
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राकेश तंवर ने कहा कि अपने पिता के आदशों पर चलकर उनकी पुत्री कुमारी सैलजा ने भी पूरे देश में नाम कमाया और हरियाणा का सर उंचा किया। वह केन्द्रीय मंत्री रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सबसे बेदाग नेताओं में से एक मानी जाती हैं, स्वच्छ राजनीती करने वाली शैलजा जी की हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य बनाई गई और हाल ही में उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने अपनी सबसे पहली लिस्ट उच्च समिति ‘स्टेरिंग कमेटी’ में भी शैलजा जी को सदस्य बनाया है। उन्होंने उपस्थितजनों से स्व. चौधरी दलबीर सिंह जी के बताए मार्ग पर चलकर आम गरीब लोगों के हितार्थ कार्य करने की अपील की।