अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

डीपीएस पलवल के अलंकरण समारोह आगाज में बच्चों ने किया जमकर धमाल

डीपीएस पलवल में 23 सदस्यीय छात्र परिषद का भी गठन

श्रुत्री सिंह बनी डीपीएस पलवल की हैड गर्ल तो तनवेश को मिली हैड ब्वॉय की उपाधी
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 30 अक्तूबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल के अलंकर समारोह आगाज में बच्चों ने जमकर धमाल किया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से ओतप्रोत बिहू, गरबा,हरियाणवी व घूमर आदि लोकनृत्य व गायन प्रस्तुत कर अनेकता में एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल बतौर मुख्यअतिथि मौजूद थे जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल ने की। समारोह का शुभरंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
डीपीएस पलवल में 23 सदस्यीय छात्र परिषद का ही हुआ गठन
दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल के अलंकर समारोह कार्यक्रम में स्कूल की 23 सदस्यीय छात्र परिषद का भी गठन किया गया। जिसमें छात्रा श्रुत्री सिंह को हैड गर्ल व तनवेश को हैड ब्वॉय की उपाधी से अलंकरण किया गया। इनके अलावा क्रीड़ा कप्तान, उप-कप्तान, शैक्षिक सहगामी गतिविधि कप्तान, उप-कप्तान, अनुशासन कप्तान, पाठक क्लब अध्यक्ष, सचिव का भी चयन किया गया। कार्यक्रम में अपने-अपने सदन के ध्वज के साथ अर्द्धवृताकार घेरे में खड़े सदन के कप्तान, उपकप्तान कक्षा प्रतिनिधि एवं अन्य सदस्य अत्यन्त अपनी मनमोहक छटा बिखेर रहे थे जिन्हें अतिथियों ने बैज लगाकर सम्मानित किया।
डीपीएस पलवल हर क्षेत्र में बन रहा अव्वल: अशोक बघेल
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने कहा कि डीपीएस पलवल ने देहाती प्रष्ठभूमि के इस जिले में शिक्षा की अनूठी अलख जगाई है। यहां के बच्चे न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र में देश स्तर पर धूम मचाई है।
बच्चों के सर्वांगीण विकास में ही हमारा विश्वास: एसपी लाल
दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल के अलंकर समारोह कार्यक्रम में स्कूल के प्रो.वाइस चेयरमैन एस.पी लाल ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में विश्वास करता है। इसलिए उनका प्रयास है कि यहां के बच्चों को भी दिल्ली-मुम्बई जैसे बडे महानगरों की तर्ज पर शिक्षा मिल सके। इसलिए उन्होंने अब स्कूल में ही आईआईटीएन की सेवाएं भी शुरू की है जिससे की बच्चे स्कूल से प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जा सके।
प्रिंसीपल माला पाठक ने किया सभी का आभार व्यक्त
डीपीएस पलवल की प्रिंसीपल माला पाठक ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त कर स्कूल की उपलब्धियों का बताया। उन्होंने बच्चों से अपना लक्ष्य तय कर कठिन परिश्रम करने की अपील की। वहीं उन्होंने आगाज कार्यक्रम की सफलता पर सभी प्रतिभागी बच्चों व स्टाफ का भी धन्यवाद व्यक्त किया।
काउंसिल सदस्यों को कराई शपथ ग्रहण
वहीं न्यू कॉलोनी स्थित डीपीएस पलवल जूनियर विंग की वाईस प्रिंसीपल नीलम सांधा ने काउंसिल के सभी सदस्यों ने शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर स्कूल की एकेडिमिक ज्योति आर्य भी मुख्यरूप से मौजूद थे।

फोटो-डीपीस पलवल के अलंकर समारोह आगाज में अपनी अदभुत छटा बिखेरते बच्चे।
फोटो-डीपीस पलवल के अलंकर समारोह आगाज में अपनी अदभुत छटा बिखेरते बच्चे।
फोटो-डीपीस पलवल के अलंकर समारोह आगाज में अपनी अदभुत छटा बिखेरते बच्चे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button