होली पर्व लाता है जीवन में नया जोश, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा: एसपी लाल
फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /var/www/vhosts/searchingkaro.com/deshaajtak.com/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 791

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 6 मार्च। फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में बृज की धूम रही। सेक्टर-12 स्थित सेन्ट्रल पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में बृज के रसियों की धुन पर श्री राधा कृष्ण का नृत्य व झांकियां, फूलों की होली तथा महादेव उपासना का अघोरी नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। समरोह में डीपीएस पलवल और बल्लभगढ़ केे चेयरमैन एवं प्रमुख समाजसेवी एसपी लाल गेस्ट ऑफ ऑनर थे जबकि गुल्लू फाइनेंसियल सर्विसेज के सीएमडी गौरव अरोडा व अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के प्रोफेसर महेश वत्स मुख्यरूप से मौजूद रहे। इनकम टैक्स बार एसोसिएशन सभी सदस्यों ने परिवार सहित बृज की होली के रसियों की तान पर जमकर नृत्य भी किया।
प्रेम-प्यार व भाईचारे से मनाएं होली पर्व: एसपी लाल
प्रमुख समाजसेवी एसपी लाल ने कहा कि होली अपसी प्रेम-प्यार व भाईचारे का पर्व है इसलिए हम सबको मिलजुल कर भाईचारे की भावना को बढ़ाते हुए होली खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि होली रंगों का उत्सव हमे यह बताता है कि यदि हमारे जीवन में रंग न हो,तो दुनिया कितनी बेरंग नजऱ आएगी। होली का त्योहार रंग भरने के अलावा हमारे अंदर एक नया जोश, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा भी पैदा करता है। उन्होंने प्रदुषणमुक्त होली मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि आधुनिक होली हमारे प्रकृति और पर्यावरण के लिये घातक सिद्ध हो रही है। पानी, लकड़ी और रसायनों का बढ़ता प्रयोग इसके स्वरूप को दूषित कर रहा है। पर्यावरण के प्रति सजग लोग और समाज इसके लिये जरूर प्रयासरत है, लेकिन इसके बावजूद हजारों क्विंटल लकडय़िाँ, लाखों लीटर पानी की बर्बादी और रासायनिक रंगों का प्रभाव मनुष्य की सेहत और पर्यावरण पर हो रहा है। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन द्वारा 17 फरवरी को आयोजित स्पोर्ट्स मीट के विजेताओं तथा बार एसोसिएशन की विभिन्न समितियों के सदस्यों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
होली मिलन समारोह का संचालन बार के सचिव सीए मनुज गर्ग ने ने किया जबकि इस अवसर पर फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान हर्ष कुमार मक्कड़, उपप्रधान शशिकांत, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, स्टडी सर्किल चेयरमैन राजेंद्र गोयल, आरुष गुप्ता, दीपक भाटिया, संजय चांडक, दिनेश अग्रवाल, संजय मंगला, सुनील मंगला, वीपी शर्मा, एन के अरोडा तथा संजय माटा, दिनेश मंगला, विजय मेंदीरत्ता, दीपक खंडूजा, प्रदीप कौशिक सहित सैकडों सदस्यों ने परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लिया।
आयुर्वेदिक स्वास्थय रक्षा किट भी वितरित
होली मिलन कार्यक्रम में जन कल्याण सेवा न्यास द्वारा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से भेजी गयी आयुर्वेदिक स्वास्थय रक्षा किट भी वितरित भी की गयी।

फोटो- फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में मंच पर मौजूद कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर एसपी लाल व अन्य अतिथि।

फोटो- फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में पहुंचे कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर एसपी लाल व श्रीमती रानी लाल को चंदन का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं देते संस्था के पदाधिकारी।

फोटो- फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में मौजूद कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर एसपी लाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रानी लाल व अन्य अतिथि।