देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 20 मार्च। मोक्ष फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को पलवल के विश्राम गृह में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो समाज में महिलाओं को जागृत करने का कार्य कर रहीं हैं। इस मौके पर मोक्ष फाउंडेशन हरियाणा की प्रदेश अध्यक्ष रेखा भारद्वाज बतौर मुख्यअतिथि मौजूद थीं जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की जिलाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज बंचारी ने। इस अवसर पर श्रीमती पूजा, श्रीमती रेखा पांचाल, श्रीमती सुनीता, कुमारी वर्षा, श्रीमती बर्फी व श्रीमती रानी
आदि समाजसेवी महिलाओं को पटका पहनाकर व फूलों के बुक्के देकर उनका स्वागत और सम्मान किया गया।इस मौके पर संस्था के मीडिया प्रभारी दीपक भारद्वाज भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
मोक्ष फाउंडेशन महिलाओं को कर रहा है जागरूक: रेखा भारद्वाज
मोक्ष फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा भारद्वाज ने कहा कि महिलाओं व बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना व उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ही मोक्ष फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य है। इसके तहत उनके द्वारा जगह-जगह शिविर लगाकर जहां महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागृत किया जा रहा है वहीं उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई, कढाई, ब्यूटीकल्चर आदि कोर्स कराए जा रहे हैं जिससे कि वह आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि उनका संगठन पूरी तरह से देश सेवा में समर्पित है।
अपने अधिकारों के प्रति सजग हों महिलाएं: सुनीता भारद्वाज
वहीं जिलाध्यक्ष सुनीता भारद्वाज बंचारी ने महिलाओं से अपने अधिकारों के प्रति सजग होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज की नारी किसी भी रूप में पुरूष वर्ग से पीछे नहीं है, बस महिलाओं को जागृह होने की जरूरत है।