अंतर्राष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडगुरूग्रामचंडीगढ़दिल्लीनोएडापंजाबपलवलफरीदाबादराजनीतिराजस्थानराष्ट्रीयहरियाणा

उटावड़ व कोट में बनाई जाए अस्थाई मंडी: खलील आजाद

ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से की मांग

देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 10 अप्रैल। ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन एवं जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता खलील आजाद ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से पलवल जिले के उटावड़ व कोट में अस्थाई मंडी बनाए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई है। उनका कहना है कि जिले में फसलों की खरीद का सीजन शुरू हो चुका है जिसके चलते समय रहते किसानों के हित ध्यान में रखते हुए उनकी मांग को प्रमुखता से लिया जाए क्योंकि उटावड़ व कोट में अस्थाई मंडी बनाए जाने से किसानों को तो बडा लाभ होगा ही साथ ही हथीन में लगने वाला जाम भी खत्म होगा, वहीं तपती गर्मी में लोगों को जाम से मुक्ति भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों को अपने अनाज को बेचने के लिए काफी दूर हथीन अनाज मंडी में जाना पडता है इसलिए हथीन में किसानों के टे्रक्टरों की भारी भीड लग जाती है जिससे वहां चारों ओर से जाम हो जाता है। जाम के चलते किसानों को घंटो अपने ट्रेक्टरों को लेकर तपती गर्मी में सडक़ों पर खडा रहना पड़ता है वहीं जाम के चलते आम नागरिक भी परेशान रहता है। इसलिए अगर उटावड़ व कोट में अस्थाई मंड़ी बना दी जाती है तो किसानों को आर्थिक लाभ तो होगा ही बल्कि समय की बर्बादी भी बचेगी।
सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलने वाले मुख्यमंत्री हमारी भी सुनेंगे: खलील आजाद
सोमवार को यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व चेयरमैन खलील आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल 12 से 14 मार्च तक लगातार 3 दिनों तक पलवल जिले में जन-संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू होंगे ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि वह सबका साथ-सबका विकास की नीति पर चलते हुए किसान हित की सोचने वाले नेता हैं और उन्होंने बगैर किसी भेदभाव के हमेशा किसान के हकों को सर्वाेपरी रखा है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि वह जिले के अधिकारियों को तुरन्त उटावड़ व कोट में अस्थाई मंडी बनाने के आदेश जारी करेंगे। उन्होंने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भी मांग की है कि वह इलाके की इस प्रमुख मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर पूरा कराएं जिससे कि जनता को लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button