
फोटो- डीपीएस बल्लभगढ़ में आयोजित नेशनल नेशनल चैस चेम्पियनशिप का शुभारंभ करते पद्म भूषण से सम्मानित वीके शुगलु, प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल तथा प्रिंसीपल डॉ. आरती।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल/बल्लभगढ़, 18 अगस्त। पलवल-दिल्ली नेशनल हाईवे-१९ सीकरी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में आयोजित 2 दिवसीय च्द डीपीएस नेशनल चैस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देश स्तर पर हुई इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों के अलग-अलग शहरों में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की 85 टीमों ने भाग सह और मात के इस खेल में अपना दमखम दिखाया। इस नेशनल चैम्पियनशिप का शुभारंभ पद्म भूषण से सम्मानित वीके शुगलु ने मशाल प्रज्जवलन के साथ किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीएस बल्लभगढ़ के प्रो. वाईस चेयरमैन एसपी लाल ने की। वहीं इस प्रतियोगिता का संयोजन डीपीएस बल्लभगढ़ की प्रिंसीपल डॉ. आरती लावंड द्वारा किया गया। तत्पश्चात चेस बोर्ड पर मूव ऑन कर इस चैम्पियनशिप की अधिकारिक ओपनिंग की घोषणा की। विद्यार्थियों ने मुख्यातिथि के स्वागत में कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
सात राउंडों में हुई प्रतियोगिता
नेशनल चैम्पियनशिप में कुल सात राउंडों में डीपीएस रूबीपार्क कोलकाता ने सातों राउंड जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि डीपीएस बैंगलोर (ईस्ट) की टीम ने सात में से छह रांउड जीत कर द्वितीय स्थान एवं डीपीएस पटियाला की टीम ने पांच राउंड जीतकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा डीपीएस रूबीपार्क की टीम के विद्यार्थी अरित्रया पाल ने प्रथम बोर्ड प्राइज एवं डीपीएस सेक्टर-45 के छात्र धु्रव गोयल ने द्वितीय बोर्ड प्राइज पर कब्जा जमाया।
खेल को खले की भावना से खेलें: वीके शुगलु पदम भूषण
इस मौके पर देश में पदम भूषण से सम्मानित वीके शुगलु ने कहा कि खेल में जीत और हार निश्चित है। जीतने वाला उत्साहित होहर और बडी जीत के लिए कडी मेहनत करता है वहीं हारने वाले प्रतिभागी भविष्य में जीत को अपना लक्ष्य बनाकर कडे सघंर्ष के लिए अपने-आपको तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां बच्चे स्वस्थ रहते हैं वहीं देश में भाईचारे की भावना जागृत होती है। उन्होंने देश के विभिन्न राज्यों से आई सभी 85 टीमों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए खले को खेल की भावना से खेलते हुए देश के लिए खेलना चाहिए।
एसपी लाल ने किया सभी का धन्यवाद
इस मौके पर डीपीएस बल्लभगढ़ के प्रो.वाईस चेयरमैन एसपी लाल ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। चेम्पियनशिप में स्कूली बच्चों द्वारा देश की सतरंगी छटा बिखेरते हुए देश की अलग-अलग संस्कृति से ओत-प्रोत अनेकता में एकता की अनूठी मिशाल पेश की।
