
फोटो- करीमपुर गांव में महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड व साबुन वितरित करतीं रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 से डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन रोटरी डॉ. अंजलि जैन व डीडीपीओ श्रीमती उपमा अरोड़ा तथा अन्य।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद। रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी व साईं धाम के संयुक्त तत्वाधान में गांव करीमपुर में 300 से अधिक महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड व साबुन वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता क्लब के प्रधान रोटरी वीरेंद्र मेहता ने की। जबकि इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीडीपीओ श्रीमती उपमा अरोड़ा व विशिष्ट अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 से डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन रोटरी डॉ. अंजलि जैन थी। वहीं रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता व साईं धाम के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता द्वारा 1500 कन्याओं व महिलाओं को सैनिटरी पैड साबुन, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार गांव गांव जाकर निशुल्क वितरित कर चुके हैं। वहीं गांव की 10 जरूरतमंद कन्याओं कन्याओं को अष्टमी वाले दिन साइकिल देने का भी वादा किया।
डीडीपीओ श्रीमती उपमा अरोड़ा ने महिलाओं को बताया सेनेटरी पैड का महत्व
मुख्य अतिथि डीडीपीओ श्रीमती उपमा अरोड़ा ने गांव की महिलाओं को सेनेटरी पैड के उपयोग के बारे में बताया और कि हमें सेनेटरी पैड उपयोग करना चाहिए जिससे की बड़ी से बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है।
हर सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है रोटरी: डॉ. अंजली जैन
वहीं रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011 से डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन डॉक्टर अंजलि जैन ने गांव की महिलाओं को रोटरी इंटरनेशनल के बारे में बताया की रोटरी हर सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। रोटरी का नाम समाज में व विश्व में बड़े गर्व के साथ लिया जाता है। साथ ही कहा महिलाओं को साफ सफाई रखने पर सर्वाइकल कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से बचने के लिए कहा और सेनेटरी पैड का उपयोग करने के लिए महिलाओं को जागरूक किया।
स्कूल के बच्चों के लिए रजिस्टर व स्कूल बैग भी दिए जाएंगे: वीरेंद्र मेहता
क्लब के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए रजिस्टर व स्कूल बैग भी देने के लिए कहा।
सरपंच ने किया महिलाओं को जागरूक
वहीं गांव की सरपंच श्रीमती गीतू देवी ने भी अपने विचार रखे और महिलाओं को कहा की सभी को सेनेटरी पैड इस्तेमाल करना चाहिए और आश्वासन दिया की गांव की महिलाओं को समय समय पर सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जाएगा।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर क्लब के सचिव राजन गेरा, रोटरी क्लब पलवल संस्कार के संस्थापक सचिन जैन, गांव की महिला सरपंच गीतू देवी, पवन जाखड़ (पति), भरत लाल, देवी लाल, महेंद्र, देवेंद्र मनीराम, रामशरण, धर्मपाल, लखन, डॉ चतर बाबूजी, योगेश पूर्व सरपंच व गांव की सरदारी विशेष रूप से मौजूद थे।