
फोटो- डीपीएस बल्लभगढ़ के इन्वेस्चर सेरेमनी में मुख्यअतिथि रानी लाल का बुक्के देकर स्वागत करतीं प्रिंसीपल डॉ. आरती अनिल लावंड।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
बल्लभगढ़,13 अक्तूबर। पलवल-बल्लभगढ़ नेशनल हाईवे सीकरी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ मे इन्वेस्चर सेरेमनी आयोजित की गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमति रानी लाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर मशाल प्रज्जवलित कर करके किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बैज एवं सैशे पहनाकर उन्हें स्टूडेंट काउंसिल की सदस्यता प्रदान की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आरती अनिल लावंड ने की। समारोह मेें खास मेहमानों के तौर पर विद्यार्थियों के दादा-दादी एवं नानी-नानी को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोकनृत्य व गायन प्रस्तुत कर अनेकता में एकता का संदेश दिया। कार्यग्रम में बच्चों ने जमकर धमाल किया।
भव्य सिंगला बने हेड ब्वॉय तो खुशी को मिला हेड गर्ल का खिताब
डीपीएस बल्लभगढ़ के इस कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 सत्र के लिए स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया। वर्ष 2023-24 सत्र के लिए भव्य सिंगला को हेड ब्वॉय चुना गया जबकि एवं खुशी को हेड गर्ल के खिताब ने नवाजा गया। इसके अतिरिक्त वाइस हेड ब्वॉय के लिए उत्कर्ष एवं वाइस हेड गर्ल के लिए महक का चयन हुआ। अभिनव एवं इशिका को एनसीसी हेड ब्वॉय एवं एनसीसी हेड गर्ल के रूप में नियुक्त किया। इसके अतिरिक्त हाउॅस कैप्टन, स्पोर्ट्स हेड ब्वॉय, स्पोर्ट्स हेड गर्ल, डिसीपिलेन हेड ब्वॉय, डिसीपिलेन हेड गर्ल, कल्चरल हेड ब्वॉय, कल्चरल हेड गर्ल जैसे अलग-अलग 52 विशेष पदों पर विद्यार्थियों को मनोनीत किया गया।
दिल्ली-मुम्बई जैसे बडे महानगरों की तर्ज पर डीपीएस बल्लभगढ़ में मिलती है शिक्षा: रानी लाल
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि श्रीमती रानी लाल ने कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास में विश्वास करता है। इसलिए उनका प्रयास है कि यहां के बच्चों को भी दिल्ली-मुम्बई जैसे बडे महानगरों की तर्ज पर शिक्षा मिल सके। उन्होंने बच्चों से अपना लक्ष्य तय कर कठिन परिश्रम करने की अपील की।
प्रिंसीपल डॉ. आरती अनिल लावंड ने गिनवाईं स्कूल की उपलब्धियां
वहीं प्रिंसीपल डॉ. आरती अनिल लावंड ने अपने संबोधन में सभी का आभार व्यक्त कर स्कूल की उपलब्धियों को बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, खेल व क्लचरल के साथ-साथ बच्चों को संस्कारवान बनाना ही डीपीएस का मुख्य लक्ष्य है। इसी का परिणा है है डीपीएस बल्लभगढ़ आज फरीदाबाद और पलवल दोनों जिलों में अपनी विशेष छाप छोड रहा है।


