
फोटो- रामनवमी पर ओल्ड फरीदाबाद में निकली शोभा यात्रा में मुख्यअतिथि समाजसेवी अमर चौधरी व भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा का स्वागत करते लोग।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद। सखी सरवर बिरादरी व प्राचीन श्रीराम सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस बार भी रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी अमर चौधरी व भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। यह यात्रा ओल्ड फरीदाबाद के विभिन्न बाजारों से होकर गुजरी, जहां जगह-जगह व्यापारियों व दुकानदारों ने मुख्यातिथियों सहित यात्रा का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए बड़ी संख्या में यात्रा में अपनी भागेदारी निभाई।
त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक
इस मौके पर अमर चौधरी व गोल्डी अरोड़ा ने संयुक्त रूप से सभी व्यापारियों व दुकानदारों का आभार जताते हुए कहा कि त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति का प्रतीक है, त्यौहारों के माध्यम से हम अपने पूर्वजों व संस्कृति का सम्मान करते है और दशहरा, दीपावली सहित अनेकों ऐसे त्यौहार है, जिन्हें समाज का हर वर्ग पूरी श्रद्धा के साथ मनाता है।
ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर सखी सरवर बिरादरी के सरपरस्त जयकिशन टुटेजा, चेयरमैन ओमप्रकाश डाबर, प्रधान पवन डाबर, महासचिव दीवान गांधी, उपप्रधान लीला कृष्ण थरेजा, नरेंद्र वाधवा, देवराज गोगिया, महेंद्र वर्मा, पृथ्वी गांधी व बिरादरी के पदाधिकारी संजय टुटेजा, बोनी झाम, सरजू आहुजा, सुशील गुप्ता, कमल किशोर गुप्ता, धीरज गुप्ता, अर्जुन सिंगला आदि मौजूद थे।


फोटो- रामनवमी पर ओल्ड फरीदाबाद में निकली शोभा यात्रा में मुख्यअतिथि समाजसेवी अमर चौधरी व भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा का स्वागत करते लोग।


