
फोटो- पलवल में आयोजित समारोह में सैकडों युवाओं को भाजपा में शामिल कराते विधायक दीपक मंगला।
विधायक दीपक मंगला बोले- आमजन में भाजपा के प्रति बढ़ रहा है विश्वास
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,23 अक्तूबर। भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं पलवल के विधायक दीपक मंगला के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा में आस्था व्यक्त कर कमल का फूल थाम भाजपा में शामिल होने को ऐलान किया। पलवल की न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी में आयोजित एक सभा में रोहित चौधरी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए सभी युवाओं को विधायक दीपक मंगला ने भाजपाई पटका पहनाकर उन्हें विधिवत पार्टी में शामिल कर पूरा मान-सम्मान देने का आश्वासन दिया।
मोदी-मनोहर के पक्ष में जयघोष- दीपक मंगला को बताया जमीनी नेता
इस मौके पर भाजपा में शामिल होने वाले लोगों में भारी जोश था तथा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल व विधायक दीपक मंगला के पक्ष में जमकर जयघोष करते हुए विधायक दीपक मंगला को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए उन्हें जन-नेता बताया।
मोदी-मनोहर के नेतृत्व में आज देश-प्रदेश पकड रहा विकास की रफ्तार: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी-मनोहर के नेतृत्व में आज देश-प्रदेश विकास की रफ्तार पकड रहा है। इसी का परिणाम है कि लोगों का भाजपा के प्रति श्विास बढ़ता जा रहा है। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चल रही मनोहरलाल सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आज युवा भाजपा में शामिल हो रहे हैं तथा निश्चित रूप से बिना पर्ची खर्ची के युवाओं को जो रोजगार मिल रहा है, उसका प्रभाव युवाओं को पार्टी की ओर आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब से वह विधायक बने हैं पलवल का अभूतपूर्व विकास हुुआ है। सडक़ कनेक्टिविटी के मामले में पलवल देश का पहला शहर बन गया है वहीं देश की पहली सबसे बडी विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्षिटी भी पलवल जिला को मिली है जिससे यह क्षेत्र शिक्षा, रोजगार का हब बन रहा है। ऐलिवेटिड पुल बनने से पलवल शहर में जाम की समस्या खत्म हुई है वहीं मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पलवल तक मैट्रो चलाने की घोषणा कर इस इलाके को नायाब तोहफा दियाा है।
ये भाजपा नेता भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मुकेश सिंगला, नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल, भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला, प्रवीण ग्रोवर, हरेन्द्र तेवतिया, रणवीर मनोज आदि भाजपा नेता मुख्यरूप से मौजूद थे।