
फोटो- रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट के चेयरमैन यशवीर डागर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,26 अक्तूबर। पलवल के मुंडकटी चौक के पास स्थित रतन इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन एवं भारत सरकार के लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम बोर्ड(एमएसएमई) के सदस्य चौधरी यशवीर डागर ने कहा कि बच्चों को तकनीकि में पूर्णरूप से दक्ष कर रोजगारयुक्त बनाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। इसके लिए कॉलेज में यूनिवर्षिटी कोर्षों के साथ-साथ एक महिने से लेकर 6 महिने तक के स्पेशल कोर्स शुरू किए गए हैं जो बच्चों को आज के हालातों अनुसार निपुण किया जाएगा। इसी के तहत आगामी 28 अक्तूबर को कॉलेज परिसर में एक विशाल रोजगार मेला कैरियर एक्स्पो-2023 का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में लगभग 60 कंपनियां मौके पर ही छात्रों का चयन कर उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगी। श्री डागर बृहस्पतिवार को कॉलेज कैंपस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
पलवल जिले के लिए वरदान साबित होगा कैरियर एक्स्पो-2023
चौधरी यशवीर डागर ने कहा कि यह रोजगार मेला देहात पृष्ठभूमि से जुडे पलवल जिले के लिए एक वरदान साबित होगा। रोजगार मेले का मुख्य मकसद यहां के युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है तथा रोजगार मेले के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं रखी गई है और उन्होंने बताया कि वास्मे, पीएचडी चेंबर, कजारिया, इंडियन ऑयल सहित लगभग 60 नामी कंपनियों द्वारा कैंपस से ही छात्रों को सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। इंटरव्यू में चयनित छात्र-छात्राओं को मौके पर ही जॉइनिंग लैटर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1500 बच्चों के इस मेले में पहुंचने की उम्मीद है तथा रोजगार मेला में बीटेक, एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए, बीसीए, डिप्लोमा आईटीआई और दूसरे कोर्सो से जुडे ़बच्चे भाग ले सकते हैं।