
फोटो- पलवल के रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित कैरियर-एक्सपो में छात्राओं को नियुक्ति पत्र सोंपते कंपनी के अधिकारी।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,28 अक्तूबर। रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में शनिवार को आयोजित कैरियर-एक्सपो में 470 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए चुना गया। इस विशाल रोजगार मेले में कुल 60 से अधिक कंपनियों ने भाग लेकर कॉलेज केंपस में मौके पर ही छात्रों को रोजगार के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। शिक्षा के दौरान कॉलेज से ही रोजगार मिलने पर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला और नियुक्ति पत्र मिलते ही वह फूले नहीं समाए।
पलवल के लिए वरदान साबित हुआ रतन रत्न इंस्टीटयूट का कैरियर-एक्सपो
लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम बोर्ड(एमएसएमई) भारत सरकार के सदस्य एवं रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन यशवीर डागर ने बताया कि कौलेज परिसर में बड़े स्तर पर लगाए गए इस रोजगार मेले कुल 1700 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण किया था। उन्होंने कहा कि यह रोजगार मेला देहात पृष्ठभूमि से जुडे पलवल जिले के लिए एक वरदान साबित हुआ है क्योंकि यह कैरियर एक्सपो केवल रतन इंस्टीट्यूट के छात्रों तक ही सीमित नहीं था, इसमें विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों के प्रतिभागियों को आकर्षित किया, जिससे विविधता और प्रतिभा पूल में वृद्धि हुई। उन्होंने कहा कि आगे भी उनका सदैव प्रयास रहेगा कि इस तरह से रोजगार मेले का आयोजन करके युवाओं को नौकरी दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि पढाई के समय में ही बच्चों को रोजगार के लिए पूर्णरूप से दक्ष बनाना ही उनके कॉलेज का मकसद है। उनका संस्थान हमेशा यहां पढऩे वाले बच्चों के साथ खड़ा है साथ ही दूसरे युवाओं के साथ भी हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम करता रहा है।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ. श्याम सुंदर कौशिक, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हैड पायल मदान भी मुख्यरूप से मौजूद रहीं।

फोटो- पलवल के रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित कैरियर-एक्सपो में छात्रों का इंटरव्यू लेते कंपनी के अधिकारी।

फोटो- पलवल के रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित कैरियर-एक्सपो में छात्रों का इंटरव्यू लेते कंपनी के अधिकारी।

फोटो- पलवल के रत्न इंस्टीटयूट ऑफ टेकनोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित कैरियर-एक्सपो में छात्रों का इंटरव्यू लेते कंपनी के अधिकारी।