
फोटा-पलवल विश्राम गृह में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते विधायक दीपक मंगला, जगदीश नायर, प्रवीण डागर, जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया व डॉ. हरेन्द्र राणा।
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल,28 अक्तूबर। पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने दावा किया है कि मनोहरलाल सरकार के 9 साल पलवल जिले के लिए बेमिशाल रहे हैं। भाजपा सरकार में जिले का अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा सडक कनेक्टिविटी के मामले में पलवल जहां देश का नंबर-वन शहर बना है वहीं तकनीकि शिक्षा के लिए भी देश की पहली विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्षिटी भी पलवल को ही मिली है वहीं अब पलवल को जेवर ऐयरपोर्ट से सीधा जोडकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने पलवल तक मैट्रो की घोषणा कर यहां के विकास को चार चांद लगा दिए हैं। आने वाला समय पलवल के विकास की नई गाथा लिखेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अपने 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के दौरान अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया। इसके साथ-साथ लोगों की सुख-सुविधा के मद्देनजर विकास कार्यों में भी किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोडी। विधायक दीपक मंगला शनिवार को पलवल के लोक निर्माण विश्राम गृह सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
ये रहे मुख्यरूप से मौजूद
विधायक दीपक मंगला के साथ पत्रकार वार्ता में होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, जिलाध्यक्ष चरणसिंह तेवतिया, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. हरेंद्रपाल राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष एलडी वर्मा, किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र शर्मा, ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य पूर्व पार्षद प्रवीण ग्रोवर, जिला महामंत्री बीरपाल दीक्षित, कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक मुकेश सिंगला, हरेन्द्र तेवतिया, हथीन के वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र सहरावत, पूर्व पार्षद मोहित गोयल आदि वरिष्ठ भाजपा नेता भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
अविश्वास व भय का माहौल था 2014 तक: दीपक मंगला
विधायक दीपक मंगला दोनों अन्य भाजपा विधायकों के साथ भाजपा सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को एक-एक करके गिनाया वहीं उन्होंने पूर्व मंत्री करण दलाल का नाम लिए बगैर उनके शासनकाल पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक पलवल में निराशा व अविश्वास का वातावरण था, लोगों पर झूठे मुकदमे बनवाने के लिए अस्पताल का इस्तेमाल किया जाता था आज यहां भय व आतंक का वातावरण नहीं बल्कि सुशासन का राज है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास व सबका विकास से हर एक प्रदेशवासी के मन में सरकार के प्रति विश्वास को जागृत किया।
हरियाणा का हो रहा चहुमुंखी विकास
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में चहुमुखी विकास कार्य हो रहे हैं। कोरोना जैसे व्यवधानों में भी सरकार के विकास का पहिया नहीं रूका। आज प्रदेश में रह रहे गरीब तबके के परिवारों को लगभग 397 योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाया जा रहा है। हरियाणा राज्य के विकास की गति को देखकर आज देश के दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं। देश के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा सामाजिक सुरक्षा पैंशन आज हरियाणा प्रदान कर रहा है। सीएम मनोहर लाल ने बीपीएल परिवार की आमदनी को बढाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक है ऐसे परिवारों को बीपीएल श्रेणी में रखा गया है। बेटियों की शादी के शुभावसर पर 71 हजार रुपए की राशि कन्यादान स्वरूप सरकार की ओर से दी जाती है। प्रदेश में आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों की लगभग 2 लाख 30 हजार लड़कियों को उनके जन्म पर 21 हजार रुपए की राशि प्रति कन्या के हिसाब से प्रदान की गई। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 51 हजार से ज्यादा रेहडी-फडी वाले व्यक्तियों को 10 हजार रुपए तक का ऋण बिना ब्याज दिया गया।
युवाओं को मिल रही बिना पर्ची -बिना खर्ची के पर सरकारी नौकरी
युवाओं को बिना पर्ची व बिना खर्ची के उनकी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी मिल रही है। प्रधानमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत प्रदेश में 35 हजार से अधिक लोगों को अपना घर मिला है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के सकारात्मक प्रभाव सामने आ रहे हैं। इसी के परिणाम है कि आज प्रदेश का लिंगानुपात 932 तक पहुंच गया है। डीबीटी के माध्यम से करीब 12 लाख किसानों के खाते में फसल खरीद की राशि वितरित की गई। राज्य 14 फसलों को एमएसपी पर खरीद करने वाला प्रथम राज्य बन गया है। प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने की स्थिति में इन 9 वर्षों में सरकार ने 11 हजार करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित की। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों की अधिक चिंता करते है। इसी उद्देश्य से दक्षिण हरियाणा के किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए टेल तक पानी पहुंचाया गया है। विधायक ने कहा कि आयुष्मान चिरायु योजना से पांच लाख रुपए तक का सालान निशुल्क ईलाज, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 25 लाख से अधिक परिवारों को लाल डोरे के अंदर मलिकाना हक, 31 लाख परिवारों को हर घर नल से पीने का स्वच्छ जल, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण, कनैक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सडकों का जाल बिछाकर नेशनल हाईवे से मुख्य सडकों को जोड़ा, सीएम विंडो के माध्यम से अब तक करीब 11 लाख शिकायतों का समाधान किया गया। मुख्यमंत्री सीएम विंडो पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों की समीक्षा करते है। पुलिस सहायता के लिए आपातकालीन सेवा 112 शुरू की गई, जिससे कुछ ही मिनटों में एक्शन लेकर पुलिस मौके पर पहुंचती है। गरीब परिवारों को निशुल्क घरेलु गैस कनेक्शन प्रदान किए, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 27 लाख से अधिक परिवारों को प्रदेश में मुफ्त राशन वितरण, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढाकर 14 हजार तथा चौकीदारों का मानदेय 11 हजार किया। प्रदेश की करीब 2547 अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने की दिशा में प्रक्रिया जारी है। शहरी स्वामित्व योजना के अंतर्गत 20 साल से अधिक समय से नगर परिषद व नगर पालिका की दुकानों और मकानों पर काबिज व्यक्तियों को मलकियत दी गई।