
फोटो-कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला को स्वागत कार्यक्रम में राखी बांधती पलवल महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सविता चौधरी।
रणदीप बोले- अब उप-राष्ट्रपति को आगे कर एक बार फिर से जाट, गैर जाट तथा किसान, मजदूर को बांटने की सोच रही है भाजपा
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
पलवल, 21 दिसंबर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर बडा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपाई गिरगिट की तरह हैं, जो समय-समय पर रंग बदलते हंै। समय अनुसार जुम्ले फेंक जनता को गुमराह करने की इनकी आदत सी हो गई है। राजस्थान आदि राज्यों में 450 रूपये का सिलेन्डर देने का जुम्ला फैंक वहां की जनता को ऐसा गुमराह किया कि वह अपना भला बुरा भूल बैठे और अब चुनावों के बाद हर तरह से ठगा सा महूशश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में जिस तरह से लोग जातपात व धर्म के नाम पर लड़ रहे हैं, यह सब भाजपा की देन है। भाजपा ने हरियाणा ही नहीं पूरे देश में लोगों को जातपात व धर्म के नाम पर लड़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों में एक बार फिर भाजपा नेता भेष बदलकर आपके बीच आएंगे तथा धर्म के नाम पर राजनीति करने का काम करेंगे। उप-राष्ट्रपति को आगे कर भाजपा एक बार फिर से जाट, गैर जाट तथा किसान, मजदूर को बांटने की सोच रही है। लेकिन इस बार लोग भाजपा की नीयत व नीति को समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस बार भी देश व प्रदेश की जनता ने आंखों पर पट्टी बांधकर भाजपा की सरकार बना दी तो फिर अंधे ही हो जाओगे, क्योंकि भाजपा उसके बाद वोट का अधिकार ही लोगों से छीन लेगी। इस बार ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।
सविता चौधरी के संयोजन में आयोजित सभा में पुहंचे सुरजेवाला
श्री सुरजेवाला पलवल में कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सविता चौधरी द्वारा आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनका जहां डागर पाल, कुंडू पाल व भुड़ेेर क्षेत्र की ओर से अलग-अलग पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया वहीं उन्हें केएमपी चौक से लंबे जसूल के काफिले साथ सभास्थल तक लाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक सविता चौधरी ने उन्हें बृज भूमि की संस्कृति के प्रतीक भगवान श्री कृष्ण व राधारानी का चित्र भी भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
सविता चौधरी को बताया अपनी बहन
वहीं सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कार्यक्रम आयोजक महिला जिलाध्यक्ष सविता चौधरी को अपनी बहन की संज्ञा देते हुए कहा कि वह एक संघर्षशील महिला हैं। राजनीति में मैं इसका वकील बनकर वकालत करूंगा। जिसपर सविता चौधरी ने मंच से अपने संबोधन में श्री सुरजेवाला सहित सभी आगंतुकों का आभार भी व्यक्त किया और श्री सुरजेवाला को राखी बांधकर बहन का फर्ज निभाया।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
रणदीप सुरजेवाला के साथ कांग्रेस किसान सैल के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता मास्टर ऋषिपाल, रिटायर्ड डीडीपीओ देवेन्द्र सुरजेवाला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगजीत शर्मा, डॉ. वीरेन्द्र शर्मा व जितेन्द्र चंदेलिया आदि भी मुख्यरूप से मौजूद थे।
कांग्रेस में जनभावनाओं के अनुरूप होंते हैं फैसले जबकि भाजपा में केवल एकमात्र व्यक्ति ही लेता हैं फेंसले- सुरजेवाला
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस में जनभावनाओं के अनुरूप फैसले लिए जाते हैं जबकि भाजपा में केवल एकमात्र व्यक्ति मोदी के फेंसले के आगे सब नत-मस्तक हैं। उन्होंने तीन राज्यों में बनाये गए भाजपा के मुख्यमंत्रियों को जेबी मुख्यमंत्री की संज्ञा देते हुए कहा कि तीनों ही राज्यों में सभी को दरकिनार कर सातवीं पंक्तियों के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री बनाकर यह साबित कर दिया कि भाजपा में केवल उसे पद मिलेगा जो मोदी की स्टैम्प के अनुसार चले, इसलिए ही उन्होंने जेबी मुख्यमंत्री बनाये हैं। हरियाणा में भी इसी तरह शर्माजी न्यौते के इंतजार में बैठे रहे और उन्होंने तजुर्बे व जनता की आवाज को दरकिनार कर एक नए नातजुर्बेकार व्यक्ति मनोहर लाल की पर्ची सौंप दी, जिसका खामियाजा आजतक हरियाणा की जनता उठा रही है क्योंकि पिछले 9 सालों में हरियाणा प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है। बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, क्राइम में बढौतरी ने किसान, मजदूर और आम जनता की कमर तोड रखी है।
रणदीप सुरजेवाला ही बनेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री: मास्टर ऋषिपाल
कांग्रेस किसान सैल के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता मास्टर ऋषिपाल ने अपने संबोधन में जनता के समक्ष रणदीप सुरजेवाला को जबान का धनी व्यक्ति बताते हुए प्रदेश का आगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज के हालातों में केवल एकमात्र सुरजेवाला ही ऐसे नेता हैं जो हरियाणा का भला कर सकते हैं।
जगजीत शर्मा व डॉ. वीरेन्द्र तेवतिया के निवास पर भी पहुंचे सुरजेवाला
सांसद रणदीप सुरजेवाला ने इससे पूर्व कांग्रेस नेता जगजीत शर्मा व डॉ. वीरेन्द्र तेवतिया द्वारा आयोजित अलग-अलग जल-पान कार्यक्रमों में भी शिरकत की जहां लोगों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

फोटो-महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सविता चौधरी द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला, साथ हैं जगजीत शर्मा व मास्टर ऋषिपाल भी दिखाई दे रहे हैं।