
फोटो-शैलजा की कांग्रेस जन संदेश यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक को संबोधित करते असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर हुए।
देश आजतक ब्यूरो
पलवल, 21 दिसंबर। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर ने कहा है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कुमारी शैलजा के नेतृत्व में आगामी 15 जनवरी से निकाले जाने वाली कांग्रेस जन संदेश यात्रा हरियाणा में नया राजनैतिक परिवर्तन लाने का कार्य करेगी। इस यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सासद रणदीप सुरजेवाला व विधायक किरण चौधरी की मौजूदगी जहां हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजूबती प्रदान करेगी वहीं प्रदेश में लोगों में भी सकारात्मक संदेश जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा को लेकर समूचे प्रदेश में जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार हुआ है तथा अब वह नए जोश और उत्साह के साथ जनता की भलाई के लिए फील्ड में उतरेंगे और भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के समझ उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कुमारी सैलजा में हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री का चेहरा देख रही है ऐसे में लोगों में उत्साह है कि कब यह यात्रा उनके पास पहुंचे और वह अपनी नेता का दिल खोलकर स्वागत और समर्थन का ऐलान करें। राकेश तंवर बृहस्पतिवार को पृथला स्थित कार्यालय पर उक्त यात्रा की सफलता को लेकर विशेष कार्यकर्ताओं की बुलाई गई बैठक के उपरांत पत्रकारो से रूबरू हो रहे थे।
हरियाणा की सभी 10 लोकसभाओं में निकलेगी यात्रा
कामगार कर्मचारी कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तंवर ने कहा कि कुमारी शैलजा हरियाणा की सभी दस की दस लोकसभाओं में इस कांग्रेस जन संदेश यात्रा के माध्यम से सांसद राहुल गांधी जी का संदेश लेकर जनता के बीच जाएंगी और भाजपा सरकार की बेकायदियों का जनता के बीच ही पर्दाफास करेंगी। उन्होंने कहा कि यात्रा के बाद हरियाणा की जनता में नया राजनैतिक परिर्वतन का माहौल देखने को मिलेगा और प्रदेश में सभी दस की दस लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय होगी।
जुम्लों बाजों की असलियत खोलेंगी कुमारी शैलजा
वरिष्ठ नेता राकेश तंवर ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी ने जनता की आवाज को बुलंद करने का काम किया है। चाहे लोकतंत्र की बात हो या आम लोगों की दैनिक समस्याएं हों, जो भी चुनौती आती है उसे कांग्रेस पार्टी स्वीकार करती है और इसी के तहत कुमारी शैलजा द्वारा इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सासद रणदीप सुरजेवाला व विधायक किरण चौधरी की भागीदारी से हरियाणा के असल कांग्रेसियों में नए उत्साह का सर्जन हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच भाईचारा बिगाडऩे से लेकर उनके सामने जुम्ले रखने जैसे काम करने में भाजपा सरकार माहिर रही है। हाल ही में राजस्थान में भी भाजपाईयों ने 450 रूपये के गैस सिलेन्डर देने की घोषणा भी जुम्ला ही साबित हुई और भाजपा ने झूठ की बुनियाद पर सत्ता हासिल की है जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सच के रास्ते पर चलकर मोहब्बत की राजनीति को प्राथमिक्ता दी है। कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति अपने शब्दों,वक्तव्यों के आधार पर लोकतंत्र में लोगों का विश्वास हासिल करता है न कि झूठ के आधार पर और अब लोगों को झूठ व जुम्लेबाजों की सच्चाई समझ में आ गई है। उन्होंने दावा किया हरियाणा की जनता अब कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी की तिगडी की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रही है। इसलिए अब वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा सहित देशभर में कांग्रेस की जीत होगी।