सत कृष्णा एनआईआईटी फाऊंडेशन ने महिलाओं को किया रोजगार के प्रति जागरूक
पृथला स्थित केन्द्र पर ग्रामीण महिलाओं और विद्यार्थियां को बांटे सर्टिफिकेट

ज्योति खंडेलवाल की रिपोर्ट
पलवल, 18 जनवरी। जिले के पृथला स्थित सत कृष्णा एनआईआईटी फाऊंडेशन केंद्र के तत्वावधान में सर्टिफिकेट वितरण व एल्युमीनाइ सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग हरियाणवी डांस भी प्रस्तुत किया गया वहीं महिलाओं को रोजगार के लिए दक्ष किया गया। सत कृष्णा फाउंडेशन में लगभग 3000 से ज्यादा बच्चों ने प्रशिक्षण लिया जिनमें से 400 से ज्यादा विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। वहीं 50 से अधिक विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी वितरण किए गए। समारेह में फाऊंडेशन के नेशनल हैड अखिल शर्मा, केंद्र प्रमुख जितेंद्र चौधरी, आफिर, अभिषेक बनर्जी, अकरम अली, विजय यादव ,राकेश सिन्हा, विमल, नीरज त्यागी, रचना, दलवीर, अनु व प्रशांत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
ग्रामीण महिलाएं भी हों जागरूक: अखिल शर्मा
इस मौके पर सत कृष्णा एनआईआईटी फाऊंडेशन के नेशनल हैड अखिल शर्मा व केन्द्र प्रमुख जितेंद्र चौधरी ने बताया ने कहा कि सत कृष्ण फाउंडेशन समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं के लिए समय-समय पर दो दिन का इंटर्नशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है , जिसमें 50 से ज्यादा महिलाएं हिस्सा लेती है। प्रेग्राम के तहत महिलाओं को स्वयं रोजगार करने के गुर सिखाए जाते हैं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज की महिला किसी से कम नहीं है। बस जरूरत है तो महिलाओं को अपने अंदर छुपी शक्ति को पहचानने की। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि आज महिला सशक्तिकरण का युग है, और महिला हर क्षेत्र में बढ़-चढकर हिस्सा लेकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, इसलिए महिलाओं को रोजगार के क्षेत्र में भी सशक्त होना होगा। महिलाओं को स्वयं रोजगार के गुण सीखने बहुत ही आवश्यक हैं। जिससे कि वह अपने हुनर को दिखाकर आत्मनिर्भर बन सके।

फोटो-पृथला में सत कृष्णा एनआईआईटी फाऊंडेशन के कार्यक्रम में महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरण करते राष्ट्रीय हैड अखिल शर्मा, जितेन्द्र चौधरी व अन्य पदाधिकारी।