सुनील सरपंच के संयोजन में दूधौला में निकाली शोभा यात्रा
भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दूधौला में हर्ष की लहर

ज्योति खंडेलवाल की रिपोर्ट
पलवल। अयोध्या में भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ब्लॉक पृथला रपंच एसोसिएशन के प्रधान सुनील के संयोजन में दुधौला में शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर गांव के प्राचीन राम मंदिर पर हवन-यज्ञ भी किया गया। शोभा यात्रा में गांव के युवाओं के साथ-साथ महिलाओं व छोटे-छोटे बच्चों ने भी सैकडों की संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के लागए गए नारों से पूरा वातावरण राममय हो गया।
राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल: सुनील सरपंच
ब्लॉक पृथला सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सुनील सरपंच ने कहा कि राम मंदिर को लेकर अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है। वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में मंदिर में रामलाल विराज रहे है। इससे ज्यादा खुशी की बात कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर निर्माण के लिए हमने 500 वर्षों का इंतजार किया है और लगभग 5 लाख बलिदानियों के बलिदान, संत-महात्माओं के तप का फल है कि आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर निर्माण से हमारी आने वाली पीढिय़ों को ज्ञान और जीवन जीने की नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा की अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पलवल जिले के सभी गांव में विशाल रथ यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे पलवल शहर सहित सभी गांव में उत्सव का माहौल बना हुआ है। भगवान राम जी का स्वागत जोरशोर से किया जा रहा है। आज शहर में दीपावली जैसा माहौल दिखाई दे रहा है। इस दिन के लिए अनेक संतों व कारसेवकों ने बलिदान दिया था। आज उसका फल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अयोध्या में भगवान श्री राम जी के दर्शन करने के लिए जाएगें।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस मौके पर रजनीश मास्टर,कृष्णा कुंतल,प्रवीण मेंबर, जगदीश खुटैला, इंद्रजीत मेंबरजी, सोनू मास्टर,अनूप शोरान,रोहताश डॉक्टर,श्यामवीर योगाचार्य, भाई लोकेश समाजसेवी, राहुल दुधौला मौजूद रहे।
