एनआईटी-86 विधानसभा में जगन डागर के पक्ष में उमडा अपार जनसैलाब
करण दलाल बोले: जगन डागर जैसे नेता के एमएलए बनने से एनआआटी का होगा सही मायनों में विकास

हजारों की भीड से गदगद करण दलाल ने जगन डागर की थपथपाई पीठ, बोले- पार्टी हाईकमान के समक्ष करूंगा मजबूत वकालत
देशपाल सौरोत की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 28 जनवरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद जगन डागर द्वारा रविवार को तेवतिया फार्म पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एनआईटी-86 विधानसभा के उमड़े अपार जनसैलाब ने जिस तरह से एक विशाल रैली का रूप लेकर साबित कर दिया कि जगन डागर ही सही मायनों में एनआईटी-86 के विधायक पद के प्रबल दावेदार हैं। हजारों-हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने जहां जगन डागर को जमीनी पकड वाला नेता साबित कर दिया जिसकी तारीफ खुले मंच से हरियाणा के तेजतर्रार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री करण दलाल ने करते हुए आयोजक जगन डागर की जमकर पीठ थपथपाई। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल भीड से इतने गदगद दिखे कि उन्होंने भरी जनसभा में ऐलान कर दिया कि यह जनसैलाब साबित कर रहा है कि एनआईटी-86 विधानसभा में कांग्रेस नेता जगन डागर का कोई तोड़ नहीं है। उन्होंने कहा कि वह भी कांग्रेस नेतृत्व से जगन डागर को टिकट देकर चुनाव लड़ाने की जोरदार सिफारिश करेंगे क्योंकि कार्यकर्ता सम्मेलन में ही भारी तदाद में जनता ने पहुंचकर जगन डागर को अपना सेवक स्वीकार करते जगन डागर को आर्शिवाद दे दिया है। जगन डागर मृदूभाषी, जन जन को सम्मान देने वाले नेता हैं और नगर निगम में पार्षद के तौर की जनसेवा ने लोगों का दिल पहले जीत लिया और निरंतर जनसेवा करते रहने का ही परिणाम है जो आज जगन डागर के पक्ष में जनसैलाब उमड़ा है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद जगन डागर ने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को गद्दा व पगड़ी बांध कर उनका स्वागत किया।
प्रापर्टी डीलिंग में लगे हैं भाजपाई- करण दलाल
पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने अपने भाषण में भाजपाईयों पर जमकर निशाना साधा। उनके भाषण में स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व भाजपा विधायक रहे। उन्होंने खुलकर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के नेता डीलरी में लगे हुए हैं जनेसवा से भाजपा नेताओं का कोई लेना देना नहीं है आज एनआईटी विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरी लोकसभा का जन जन भाजपा को कोस रहा है क्योंकि भ्रष्टाचार चरम सीमा है और विकास कार्य हो नहीं रहे । दूषित पेयजल, दूषित वातावरण , टूटी सडकें जलभराव की समस्याएं , सीवर जाम की समस्याएं जैसी अनेक मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही। जनता को कांग्रेस के दिन याद आ रहे हैं जब लोगों को रोजगार मिलता था , लोगों की जेब में पैसा होता था। अधिकारीगण लोगों की समस्याओं को सुनते थे लेकिन भाजपा के राज में लूट चल रही है। बिजली के छापे गरीबों पर पड़ रहे हैं बड़े बड़े औद्योगिक ईकाईयों में सरेआम बिजली चोरी होती है अधिकारी ऐसे बिजली चोरों की तरफ झांकते भी। गरीबों पर बिजली विभाग कहर टूट रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इनका हिसाब लिया जाएगा।
जगन डागर ने विधायक के लिए लोगों ने मांगा समर्थन, जनसैलाब ने दोनों हाथ उठाकर दिया खुला आर्शीवाद
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगन डागर ने उमड़े जनसैलाब का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनता अपने बेटे ,भाई और अपने सेवक को जो आर्शिवाद दिया है वह उसको कभी भी भूलेगे नहीं । जनसेवा करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है जनसेवा करने के लिए जनता ने भी भारी तदाद में पहुंच कर उनको आर्शिवाद दे दिया है अब वह चुनाव मैदान में उतरेंगे । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा , दीपेन्द्र सिंह हुडडा व करण सिंह दलाल शरीखे मजबूत नेतृत्व ने उन्हें जनसेवा करने की प्ररेणा दी है जनता और मजबूत नेतृत्व की इच्छा शक्ति जनसेवा करेंगे।
ये भी रहे मुख्यरूप से मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस के नेता गिरीश भारद्वाज, राजेश आर्य, अनिशपाल ,वीरपाल गुर्जर, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला व अनिल शर्मा, वरिष्ठ महिला नेता श्रीमती रेनू चौहान, अनिल पोसवाल,बिजेन्द्र मावी, गजना लाम्बा, जगदीश बैनीवाल,भगवत डागर, बॉबी डागर, जोगिन्द्र पहलवान, नंदलाल सारन, राम मेहर प्रधान, राकेश चिड़ानी, अर्जुन सैनी, हंस वत्स, केसर डागर, संतराम डागर, संचित कोहली, विजय कौशिक, छगन प्रधान, सलीम खान, बच्चू तेवतिया, सुरेन्द्र कीना, मीना शुक्ला, साकिर , आलिम खान, प्रदीप मुदगिल, नेत्रपाल डागर, अब्बास, आदेश शर्मा, झाड़सेतली आरडब्ल्यूए, सै.55,56 आरडब्ल्यूए की पूरी टीम, राजकुमार गुप्ता,जाट सभा प्याली चौक, आजाद सिंह सांगवान, रामनिवास, जय सिंह दहिया, सुरेन्द्र कुंडू, रघूवीर सिंह चेयरमैन, शत्रू खंडा, राजू धारीवाल, चंदन, विकेश बैनीवाल, मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों गणमांय लोग उपस्थित थे।

फोटो- एनआईटी-86 के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते आयोजक जगन डागर।


